देवास। देवास जिले में बारिश का दौर जारी है. जहां सुुुबह से हुई रिमझिम बारिश ने दोपहर के बाद तेजी पकड़ ली है. झमाझम बारिश के चलते किसानों के चहरे पर खुशी देखने को मिल रही है.
वहीं लगातार हो रही बारिश से जन जीवन अस्त-व्यस्त सा होता नजर आ रहा है. ट्रैफिक की समस्या सामने आ रही है और साथ ही शहर के नाले व ड्रेनेज लाईन भी ओवरफ्लो नजर आ रही है. जिले के सोनकच्छ, बागली, खातेगांव, हाटपीपल्या व अन्य क्षेत्रों में लगातार बारिश जारी है. जिले की विभिन्न नदियां भी उफान पर होने की सूचना मिलती नजर आ रही है.