देवास। मध्यप्रदेश के रेलवे स्टेशनों के बाहर 100 फीट लंबे पोल पर तिरंगा लगाया जा रहा है, इसी कड़ी में प्रदेश में पांचवा तिरंगा देवास रेलवे स्टेशन पर लगाया गया है. इस मौके पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें बीजेपी सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी, विधायक गायत्री राजे पवार मौजूद रहे. रतलाम डीआरएम विनीत गुप्ता ने बटन दबाकर झंडा फहराया.
अब तक ए-1 कैटेगरी के स्टेशनों पर तिरंगा लगाया जा चुका है. महेंद्र सिंह सोलंकी ने बताया कि जिला स्तर पर देवास स्टेशन पहला स्टेशन है, जहां 100 फीट लंबे पोल पर तिरंगा लगाया गया है. उन्होंने बताया कि इंदौर, उज्जैन, रतलाम, नागदा के बाद देवास पांचवा स्टेशन ऐसा स्टेशन है, जहां तिरंगा लगाया गया है. देवास के बाद नीमच, मंदसौर, चित्तौड़ और महू में भी तिरंगा लगाया जाएगा.
रतलाम से आए डीआरएम विनीत गुप्ता ने बटन दबाकर झंडा लहराया. अभी तक ए-1, ए कैटेगरी के स्टेशनों पर तिरंगा लगाया जा चुका है, जिसमें जिला स्तर पर देवास पहला स्टेशन स्टेशन है, जहां 100 फीट ऊंचा तिरंगा लगाया गया है.