देवास। जिले के खातेगांव-कन्नौद क्षेत्र में भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है. जिसके चलते नदी-नाले उफान पर हैं, वहीं तेज बारिश के चलते इलाके में बनी दतुनी मध्यम सिंचाई परियोजना की नहर भी डैमेज हो गई है, जिससे किनारे के खेतों में पानी घुसने से फसलें भी चौपट हो गईं है.
इलाके में शनिवार रात से 63 मिमी बारिश हो चुकी है. लगातार बारिश का असर दिन में यातायात पर भी देखा गया, सुबह गिने-चुने वाहन ही सड़कों पर दिखे. वहीं सेतीखेड़ा में भी नदी के उफान पर आने से किसानों की फसलें पानी में डूब गईं.
प्रदेश में लगातार हो रही बारिश परेशानी का सबब बनी है, वहीं कई इलाकों में किसान कम बारिश के चलते चिंतित भी हैं.