देवास। शहर में लगातार बारिश के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त है और लोग बुरी तरह बारिश से परेशान हैं और शहर की नदियां व नाले उफान पर हैं जिसके चलते शहरों सहित दर्जनों गांवों का रास्ता कभी बंद तो कभी चालू हो रहा है. यातायात बंद होने के कारण ग्राम भंवरा पाडलीया में एक मरीज को समय पर इलाज नहीं मिलने से उसकी मौत हो गई.
भारी बारिश के कारण मरीज की मौत, अंतिम संस्कार के लिए भी उठाया खतरा
देवास के ग्राम भंवरा पाडलीया में भारी बारिश के कारण मरीज को समय पर इलाज नहीं मिलने से उसकी मौत हो गई. मृत के अंतिम संस्कार में परिजन जोखिम उठाकर शव को श्मशान तक ले गए.
अंतिम संस्कार के लिए भी उठाया खतरा
देवास। शहर में लगातार बारिश के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त है और लोग बुरी तरह बारिश से परेशान हैं और शहर की नदियां व नाले उफान पर हैं जिसके चलते शहरों सहित दर्जनों गांवों का रास्ता कभी बंद तो कभी चालू हो रहा है. यातायात बंद होने के कारण ग्राम भंवरा पाडलीया में एक मरीज को समय पर इलाज नहीं मिलने से उसकी मौत हो गई.
Intro:जिले के ग्राम भंवरा पाडलीया में पिछले दिनों मरीज को समय पर उपचार नही मिलने से एक वर्ध कि मौत हो गई।Body:देवास- जिले में लगातार बारिश के चलते जनजीवन अस्तव्यस्त है और लोग बुरी तरह पानी से परेशान है।जिले की नदियां व नाले उफान पर है जिसके चलते दर्जनों गांवों सहित शहरों का रास्ता कभी बंद तो कभी चालू हो रहा है।वही जिले के ग्राम भंवरा पाडलीया में पिछले दिनों मरीज को समय पर उपचार नही मिलने से एक वर्ध कि मौत हो गई।दरअसल जिले ग्राम भंवरा पाडलीया में भारी बारिश के कारण गांव से बाहर मुख्य मार्गो तक जाने वाले सभी रास्ते नदी नाले पूर होने के चलते उफान पर थे। वही गांव के निवासी मृतक वर्ध विक्रमसिंह पिता राम सिंह जाति बलाई की अचानक तबियत बिगड़ गई औऱ परिजन उन्हें अस्पताल ले जाने के लिए भरी बारिश में घर से निकले,लेकिन भारी बारिश के कारण गांव से बाहर मुख्य मार्गो तक जाने वाले सभी रास्ते नदी नाले पूर होने के चलते उफान पर होने के कारण उपचार हेतु अस्पताल नही ले जा सके।जिसके कारण मृतक वर्ध विक्रमसिंह पिता राम सिंह जाति बलाई की तबियत और बिगड़ने के कारण हार्ट अटैक आने से मृत्यु हो गई थी। यह तीन 4 घंटे अपनी जिंदगी से लड़ते रहे और मृत्यु हो गई।परिजनों ने मृतक वर्ध के अंतिम संस्कार के लिए फिर घर से निकले और भरी बारिश में अंतिम संस्कार की रस्म आगे बढ़ाते हुए।वही पुल पर भारी पानी था रिक्स उठाकर शमशान तक ले गए और अंतिम संस्कार किया।
Conclusion:जिले के ग्राम भंवरा पाडलीया में पिछले दिनों मरीज को समय पर उपचार नही मिलने से एक वर्ध कि मौत हो गई।
Conclusion:जिले के ग्राम भंवरा पाडलीया में पिछले दिनों मरीज को समय पर उपचार नही मिलने से एक वर्ध कि मौत हो गई।