देवास। जिले में अपराध कम करने के लिए एसपी के आदेश पर सभी थाना क्षेत्रों में गुंडा अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत क्षेत्र के नामी गुंडों का जुलूस अलग-अलग थानों की पुलिस टीम निकाल रही है. इसी कड़ी में गुंडा अभियान के तहत सिटी कोतवाली पुलिस ने शहर के गुंडों का जुलूस निकाला. चोरी, डकैती, छेड़छाड़ करने वाले आदतन बदमाशों का शहर में जुलूस निकाला गया.
सिटी कोतवाली प्रभारी महेंद्र सिंह परमार ने बताया कि गुंडा अभियान लगातार चलता रहेगा. छेत्र के सभी छोटे-मोटे गुंडे जो आदतन अपराधी हैं, उनका शहर में जुलूस निकाला जा रहा है, साथ ही उन्हें समझाइश भी दी जा रही है कि आगे से किसी भी प्रकार का अपराध न करें.