ETV Bharat / state

निजी अस्पताल में नवजात की मौत, संचालिका के खिलाफ मामला दर्ज

कुलकर्णी नर्सिंग होम की संचालिका के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है. बीते दिनों लापरवाही के चलते निजी अस्पताल में भर्ती एक नवजात की मौत हो गई थी. जिसकी जांच के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया है.

निजी अस्पताल के खिलाफ मामला दर्ज
author img

By

Published : Sep 18, 2019, 11:51 AM IST

देवास। शहर के निजी अस्पताल (कुलकर्णी नर्सिंग होम) प्रबंधन और एक नर्स के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. बीते दिनों डिलेवरी के दौरान लापरवाही के चलते एक नवजात की मौत हो गई. जिसकी शिकायत पर कोतवाली थाना पुलिस ने दो माह की जांच के बाद अस्पताल की संचालिका और ड्यूटी पर तैनात नर्स के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

निजी अस्पताल के खिलाफ मामला दर्ज

बीती10 जुलाई को नवजात की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में हंगामा भी किया था. परिजनों का आरोप था कि अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही के कारण बच्चे की मौत हुई है. 9 जुलाई की शाम 6 बजे प्रसूता ने बालक को जन्म दिया था. बच्चे के जन्म के बाद डॉक्टरों ने उसे देखकर उसके अस्वस्थ होने की बात कही और उसे एनआईसीयू में भर्ती कर दिया था.

एनआईसीयू में भर्ती था नवजात
एनआईसीयू में भर्ती कर बच्चा सुबह तक स्वस्थ व सकुशल था, जिसके एक घंटे बाद उसकी मां जब उसे दूध पिलाने के एनआईसीयू में गई तो बच्चे में कोई हलचल नहीं दिखी, जिसके बाद उसने अपने परिजनों को बुलाया. फिर परिजनों ने डॉक्टरों को बुलाया और कुछ समय बाद बच्चे को मृत घोषित कर दिया गया.

परिजनों का आरोप
आवास नगर में रहने वाली महिला डिलेवरी के लिये सिविल लाईन स्थित कुलकर्णी नर्सिंग होम में प्रसूति को भर्ती किया था. बच्चे की मौत पर परिजनों द्वारा सवालिया निशान खड़े कर दिए थे. परिजनों ने आरोप लगाया था कि एनआईसीयू जहां हर समय एक नर्स का होना आवश्यक है, लेकिन मौके पर कोई मौजूद नहीं था. इसी बजय से बच्चे के इलाज में देर हुई और उसकी मौत हो गई.

सीसीटीवी फुटेज की जांच
मामले में दो माह तक हुई जांच के बाद कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को इलाज में लापरवाही बरतने पर अस्पताल प्रबंधन की संचालिका मुग्धा कुलकर्णी व डयूटी पर तैनात नर्स के खिलाफ धारा 304ए व 34 में अपराध दर्ज किया गया है. पुलिस अस्पताल के सीसीटी फुटेज के साथ हुई के साथ छेड़छाड की जांच भी की जा रही है.

देवास। शहर के निजी अस्पताल (कुलकर्णी नर्सिंग होम) प्रबंधन और एक नर्स के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. बीते दिनों डिलेवरी के दौरान लापरवाही के चलते एक नवजात की मौत हो गई. जिसकी शिकायत पर कोतवाली थाना पुलिस ने दो माह की जांच के बाद अस्पताल की संचालिका और ड्यूटी पर तैनात नर्स के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

निजी अस्पताल के खिलाफ मामला दर्ज

बीती10 जुलाई को नवजात की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में हंगामा भी किया था. परिजनों का आरोप था कि अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही के कारण बच्चे की मौत हुई है. 9 जुलाई की शाम 6 बजे प्रसूता ने बालक को जन्म दिया था. बच्चे के जन्म के बाद डॉक्टरों ने उसे देखकर उसके अस्वस्थ होने की बात कही और उसे एनआईसीयू में भर्ती कर दिया था.

एनआईसीयू में भर्ती था नवजात
एनआईसीयू में भर्ती कर बच्चा सुबह तक स्वस्थ व सकुशल था, जिसके एक घंटे बाद उसकी मां जब उसे दूध पिलाने के एनआईसीयू में गई तो बच्चे में कोई हलचल नहीं दिखी, जिसके बाद उसने अपने परिजनों को बुलाया. फिर परिजनों ने डॉक्टरों को बुलाया और कुछ समय बाद बच्चे को मृत घोषित कर दिया गया.

परिजनों का आरोप
आवास नगर में रहने वाली महिला डिलेवरी के लिये सिविल लाईन स्थित कुलकर्णी नर्सिंग होम में प्रसूति को भर्ती किया था. बच्चे की मौत पर परिजनों द्वारा सवालिया निशान खड़े कर दिए थे. परिजनों ने आरोप लगाया था कि एनआईसीयू जहां हर समय एक नर्स का होना आवश्यक है, लेकिन मौके पर कोई मौजूद नहीं था. इसी बजय से बच्चे के इलाज में देर हुई और उसकी मौत हो गई.

सीसीटीवी फुटेज की जांच
मामले में दो माह तक हुई जांच के बाद कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को इलाज में लापरवाही बरतने पर अस्पताल प्रबंधन की संचालिका मुग्धा कुलकर्णी व डयूटी पर तैनात नर्स के खिलाफ धारा 304ए व 34 में अपराध दर्ज किया गया है. पुलिस अस्पताल के सीसीटी फुटेज के साथ हुई के साथ छेड़छाड की जांच भी की जा रही है.

Intro:निजी अस्पताल (कुलकर्णी नर्सिंग होम) में डिलेवरी के दौरान उपचार में लापरवाही बरतने के चलते एक नवजात की मौत मामले में कोतवाली थाना पुलिस ने किया मामला दर्ज।Body:देवास-शहर के निजी अस्पताल (कुलकर्णी नर्सिंग होम) में डिलेवरी के दौरान उपचार में लापरवाही बरतने के चलते एक नवजात की मौत मामले में कोतवाली थाना पुलिस ने निजी अस्पताल (कुलकर्णी नर्सिंग होम) के प्रबंधन की संचालिका मुग्धा कुलकर्णी व डयूटी पर तैनात नर्स के खिलाफ धारा 304ए व 34 में अपराध दर्ज किया गया है।दरअसल 10 जुलाई को डिलेवरी के दौरान उपचार में लापरवाही बरतने के चलते एक नवजात की मौत हो गई थी।जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया था परिजनों का आरोप था कि अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही के कारण बच्चे की मौत हुई है। वही 9 जुलाई की शाम 6 बजे प्रसूता ने बालक को जन्म दिया था। बच्चे के जन्म के बाद डॉक्टरों ने बच्चे को देखकर उसके अस्वस्थ होने की बात कही और उसे एनआईसीयू में भर्ती कर दिया था जहां बच्चा सुबह तक स्वस्थ व सकुशल था। एक घंटे बाद जब बच्चे को दूध पिलाने के लिए मां एनआईसीयू में गई तो बच्चे में कोई हलचल नहीं दिखी, जिसके बाद उसने अपने परिजनों को बुलाया, परिजनों ने देखा तो उसकी सांसे नहीं चल रही थी जिस पर वहां तत्काल डॉक्टर आए और उन्होंने उसे मृत घोषित कर दिया।
आवास नगर में रहने वाली महिला डिलेवरी के लिये सिविल लाईन स्थित कुलकर्णी नर्सिंग होम में प्रसूति को भर्ती किया था जहस प्रसुता ने एक स्वस्थ्य बालक को जन्म दिया था बच्चे के जन्म के पश्चात डॉक्टरों द्वारा बच्चे के अस्वस्थ होने पर उसे एनआईसीयू में भर्ती कर दिया था। बच्चे की मौत पर परिजनों द्वारा सवालिया निशान खड़े कर दिए थे परिजनों ने आरोप लगाया था कि एनआईसीयू जहां हर समय एक नर्स का होना आवश्यक है लेकिन कोई भी मौजूद नहीं था। इस बीच बच्चे की मौत हुई थी।
वही दो माह तक हुई जांच के बाद कोतवाली पुलिस द्वारा मंगलवार को ईलाज में लापरवाही बरतने पर अस्पताल प्रबंधन की संचालिका मुग्धा कुलकर्णी व डयूटी पर तैनात नर्स के खिलाफ धारा 304ए व 34 में अपराध दर्ज किया गया । साथ ही कोतवाली पुलिस द्वारा प्रबंधन के द्वारा सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के साथ छेड़छाड की जांच भी की जा रही है।

बाईट 01 महेंद्र परमार (कोतवाली थाना प्रभारी)Conclusion:निजी अस्पताल (कुलकर्णी नर्सिंग होम) में डिलेवरी के दौरान उपचार में लापरवाही बरतने के चलते एक नवजात की मौत मामले में कोतवाली थाना पुलिस ने किया मामला दर्ज।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.