देवास। 28 जून को रेत माफियाओं के पुलिस टीम पर हमला करने के मामले में पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, पुलिस ने 24 घंटे के अंदर आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा का कहना है कि इस तरह की घटना को अंजाम देने वाले व्यक्तियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ये पूरा घटनाक्रम देवास जिले के सतवास थाना क्षेत्र का है, जहां पर अवैध बालू भरकर जा रहे ट्रैक्टर की चेकिंग के दौरान आरोपियों ने एसडीओपी सहित आरक्षक से मारपीट की थी और मौके से फरार हो गए थे. सतवास में थाने से महज कुछ कदम दूर एसडीओपी के वाहन पर उनके साथी पुलिसकर्मियों पर हमला करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.