देवास। जिले में कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है. कन्नौद तहसील के ग्राम पानीगांव में दहशत का माहौल है. बुधवार देर रात प्रशासन ने मृत कोरोना मरीज के संपर्क में आए पानीगांव के एक परिवार को कांटाफोड ले जाकर क्वॉरेंटाइन में रखा है. वहीं पुलिस ने देर रात आनन-फानन में पूरे गांव को सील कर दिया है.
दरअसल हाटपिपल्या निवासी एक शख्स कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. जिसका ससुराल पानीगांव में है. मृतक 1 अप्रैल को पानीगांव में अपनी सास के जनाजे में शामिल हुआ था. बुधवार रात 2 उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद कन्नौद प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम देर रात पानीगांव पहुंची और पूरे गांव को सील करते हुए कोरोना संपर्क में आए.
परिवार के आठ सदस्यों को कांटाफोड़ ले जाकर 14 दिन के लिए क्वॉरेंटाइन मे रखा है. वहीं पुलिस प्रशासन ने गांव की सभी सीमाएं सील करते हुए 3 किलोमीटर की परिधि क्षेत्र को संवेदनशील घोषित किया है. गौरतलब है कि गुरुवार को शख्स की कोरोना से मौत हो गई.
स्कूल को बनाया आइसोलेशन वार्ड
ग्राम पंचायत सचिव उदय सिंह सोलंकी ने बताया कि मृत महिला के जनाजे में शामिल हुए ग्रामीणों को भी होम क्वॉरेंटाइन में रखा जा रहा है. वहीं स्थानीय स्कूल को सेनिटाइज किया गया है.