देवास। जिले के खातेगांव नसरुल्लागंज मार्ग पर दिल दहलाने वाला सड़क हादसा हुआ है, जिसमें एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि परिवार शादी समारोह में शामिल होकर वापस घर लौट रहा था तभी उनकी ऑल्टो पुलिया के नीचे जा गिरी.
दुर्घटना में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई जिसमें महिला,पुरुष सहित बच्चे भी शामिल हैं. दुर्घटना में कुछ लोग गंभीर रुप से घायल हैं जिनका इलाज इंदौर में चल रहा है.घटना की जानकारी मिलते ही 100 डायल और 108 मौके पर पहुंची और शवों को निकाला. एक साथ दुर्घटना में 6 लोगों की मौत से खातेगांव नगर में मातम छा गया है.