ETV Bharat / state

देवास में दर्दनाक सड़क हादसा, एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत - देवास

जिले के खातेगांव नसरुल्लागंज मार्ग पर दिल दहलाने वाला सड़क हादसा हुआ है,

दुर्घटना में कार के परख्च्चे उड़े
author img

By

Published : Feb 26, 2019, 9:34 AM IST

देवास। जिले के खातेगांव नसरुल्लागंज मार्ग पर दिल दहलाने वाला सड़क हादसा हुआ है, जिसमें एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि परिवार शादी समारोह में शामिल होकर वापस घर लौट रहा था तभी उनकी ऑल्टो पुलिया के नीचे जा गिरी.


दुर्घटना में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई जिसमें महिला,पुरुष सहित बच्चे भी शामिल हैं. दुर्घटना में कुछ लोग गंभीर रुप से घायल हैं जिनका इलाज इंदौर में चल रहा है.घटना की जानकारी मिलते ही 100 डायल और 108 मौके पर पहुंची और शवों को निकाला. एक साथ दुर्घटना में 6 लोगों की मौत से खातेगांव नगर में मातम छा गया है.

road accident,6 people,death
दुर्घटना में कार के परख्च्चे उड़े

देवास। जिले के खातेगांव नसरुल्लागंज मार्ग पर दिल दहलाने वाला सड़क हादसा हुआ है, जिसमें एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि परिवार शादी समारोह में शामिल होकर वापस घर लौट रहा था तभी उनकी ऑल्टो पुलिया के नीचे जा गिरी.


दुर्घटना में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई जिसमें महिला,पुरुष सहित बच्चे भी शामिल हैं. दुर्घटना में कुछ लोग गंभीर रुप से घायल हैं जिनका इलाज इंदौर में चल रहा है.घटना की जानकारी मिलते ही 100 डायल और 108 मौके पर पहुंची और शवों को निकाला. एक साथ दुर्घटना में 6 लोगों की मौत से खातेगांव नगर में मातम छा गया है.

road accident,6 people,death
दुर्घटना में कार के परख्च्चे उड़े

2602 DWS ACCIDENT

बोरदा के पास दर्दनाक हादसा 6 लोगों की मौत....

एक ही परिवार के शादी समारोह से लौट रहे थे घर..... 

बीती रात की घटना .....

अल्टो गाड़ी गिरी पुलिया के नीचे .....

देवास- जिले के खातेगांव नसरुल्लागंज मार्ग पर एक बार फिर दिल दहलाने वाला हादसा हुआ जिसमें एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई।दरअसल

दुर्घटना में सुंदरलाल पिता शंकरलाल उम्र 60 साल निवासी रेन बसेरा कॉलोनी खातेगांव उनकी पत्नी चंदा पति सुंदर लाल उम्र 55 वर्ष सुंदरलाल की पुत्री  रानी पति भूपेंद्र 25 साल निवासी झिरनिया जिला खरगोन सुंदरलाल की बहू पूजा पति राहुल उम्र 22 साल सुंदरलाल की बहन निर्मला पति शोभाराम उम्र 50 साल राम जी पुरा  जिला हरदा सुंदरलाल की पोती सृष्टि पिता राहुल उम्र 2 वर्ष यह सभी मृतक है l

घटना में घायल भूपेंद्र पिता नत्थू लाल उम्र 30 साल सुंदर लाल जी के दामाद निवासी झिरनिया सुंदरलाल के नाती दक्ष पिता भूपेंद्र उम्र 5 वर्ष बाबू पिता भूपेंद्र उम्र 2 वर्ष सभी निवासी झिरनिया जिला खरगोन यह घटना में घायल हुए हैं l इनमें से भूपेंद्र की स्थिति नाजुक है जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर रेफर किया गया दक्ष और बाबू मासूम बच्चे घायल है । जो कि प्राथमिक उपचार के बाद खातेगांव निवास पर है l


.मासूम दक्ष और बाबू की माताजी दुर्घटना में मृतक हो गई पिता गंभीर रूप से घायल जो जिंदगी और मौत के बीच इंदौर में संघर्ष कर रहे हैं lखातेगांव के महिंद्रा फाइनेंस में कार्यरत राहुल जयसवाल 108 वाहन कन्नौज, रोहित जयसवाल जिनके पिता माताजी और बहन भाभी बुआ भतीजी दुर्घटना में मौत का शिकार हुई राहुल की पत्नी एवं पुत्री दुर्घटना में मृतक हुई घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र 100 डायल पुलिस और 108 मौके पर पोहूँची औऱ शवो को निकाला।जिस किसी ने भी इस घटना के बारे में सुना एक पल के लिए स्तंभ रह गया रात की घटना होने से जैसे ही सुबह नगर में या जानकारी लगी अस्पताल परिसर में परिजन एवं नगरवासी बड़ी संख्या में एकत्रित हो गए समाचार लिखे जाने तक मृतकों का पीएम चल रहा था एक साथ दुर्घटना में 6 लोगों की मौत से खातेगांव नगर में मातम छा गया।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.