दतिया। जिले में तीन कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आने के बाद से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया है. प्रशासन के निर्देश पर स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी एसडीएम राकेश परमार रात को ही पुलिस फोर्स के साथ ग्राम सिरसा पहुंचे हैं. जहां उन्होंने ग्राम को कंटेनमेंट जोन घोषित कर सील कर दिया है और यहां पर पुलिस टीम का पहरा बैठाया है.
बताया जा रहा है कि, ग्राम सिरसा की कुल आबादी 11 सौ के लगभग है, जो अब पुलिस की निगरानी में रहेगी और इसी के साथ ही दतिया में सामने आए कोरोना पॉजिटिव मरीजों के रिश्तेदारों की मेडिकल टीम द्वारा स्क्रीनिंग की जाएगी.
कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आने के बाद से जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है. कलेक्टर ने देर रात्रि आपातकालीन बैठक अपने निवास पर बुलाई और बैठक में निर्णय लेते हुए सेवड़ा का बाजार पूरी तरीके से बंद करने का आदेश दिया है.
साथ ही कोरोना मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री पता लगाने के निर्देश भी दिए गए हैं. कोरोना मरीजों के संपर्क में कितने लोग आए, इन सब का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है, जिससे कोरोना की चैन को बढ़ने से रोका जा सके. इसके फलस्वरूप कलेक्टर रोहित सिंह के निर्देश पर ग्राम सिरसा में कोरोना मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री पता लगाना शुरू कर दिया है.