दतिया। ग्राम पंचायत सनाई के सरपंच पर मजदूरों के पैसे हड़पने का आरोप है. सरपंच पर यह आरोप है कि बैंक प्रबंधक के साथ मिलकर सरपंच ने मजदूरों का पैसा हड़प लिया है. मजदूरों ने जनसुनवाई में दतिया पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है. बता दें कि मजदूरी का पैसा बैंक खाते के जरिए सीधा मजदूर के खाते में भेजा जाता हैं. जिसे मजदूर पैसे निकाल कर अपना परिवार का पालन कर सकें. लेकिन ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम पंचायत का सरपंच बैंक प्रबंधक के साथ मिलकर पैसे निकाल लेता है
सरपंच पर मजदूरों का बड़ा आरोप
ग्रामीणों का आरोप है कि सरपंच करीब तीन सालों से मजदूरों का पैसा हड़प रहा था. जनसुनवाई में ग्राम पंचायत के मजदूरों के द्वारा आवेदन देकर अपनी मजदूरी के पैसे दिलवाने की गुहार लगाई हैं.