दतिया। जिगना वासियों को जल्द ही एक सड़क मार्ग का तोहफा मिलेगा. जिगना से निचरौली तक प्रस्तावित सड़क का गृह मंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने भूमि पूजन किया. सड़क एक करोड़ 69 लाख रुपए की लागत से बनेगी.
नरोत्तम मिश्रा के समर्थन में आए कांग्रेस नेता, बोले- मीटिंग में बिना तथ्यों के कोई बात नहीं रखता
गृह जिले के दौरे पर आए गृहमंत्री का गर्मजोशी के साथ कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. मंत्री ने वहां मौजूद आम लोगों की समस्याओं को भी सुना और कोरोना वैक्सीन से जुड़ी हुई जानकारी भी साझा की. डॉक्टर मिश्रा ने कहा कि सड़क के निर्माण से न केवल आवागमन सुगम हो जाता है बल्कि व्यापार-व्यवसाय में भी वृद्धि होती है। इस मौके पर जनपद उपाध्यक्ष कमलू चौबे, मंडल अध्यक्ष बृजेश यादव, वीर सिंह, कमरिया आकाश, भार्गव वीरेंद्र पंडा और जिले के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.
गौरतलब है कि, पिछले साल जिगना ग्राम पंचायत आए थे तो उन्होंने कई परियोजनाओं का शिलान्यास किया था. तभी इस प्रस्तावित सड़क निर्माण की जानकारी दी थी.