दतिया। जिले में हर मंगलवार को कलेक्ट्रेट में आम जनता की सुनवाई की जाती है, सुनवाई को लेकर आज कलेक्ट्रेट में कलेक्टर संजय सिंह से रिनी फ्यूल्स के मैनेजर ने एसडीएम, तहसीलदार की गाड़ियों में डाले गए डीजल के पैसे लेने के लिए आवेदन देकर गुहार लगाई है. उसने बताया कि एसडीएम और तहसीलदार ने गाड़ियों में लाखों रुपये का डीजल भरवाए हैं, और पिछले डेढ़ साल से भुगतान नहीं किया है.
साथ ही मैनेजर राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि उनके पेट्रोल पंप से एसडीएम की गाड़ी में 31 जनवरी 2019 से 30 नवंबर 2020 तक 3,54,099 रुपये के डीजल भरे गए, इसके अलावा निर्वाचन वाहन में 5,12,121 रुपये का डीजल भरा गया, जिसका भुगतान अब तक नहीं किया गया है.
इस मामले से संबंधित बाबू, कर्मचारी और अधिकारी बजट न होने की बात कहकर भुगतान लटकाए हुए हैं, जबकि कलेक्टर से पंप मैनेजर ने मांग की है कि बकाया राशि का जल्द भुगतान कराया जाए. वहीं कलेक्टर ने सभी लोगों की समस्या हल करने का आश्वासन दिया है.