दतिया। प्रदेश के गृह मंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा अपने 4 दिवसीय प्रवास के दौरान दतिया पहुंचे. यहां उन्होंने कई कार्यक्रमों में शिरकत की. वह सबसे पहले राजघाट कॉलोनी पहुंचे, जहां उन्होंने आमजन और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इसके बाद मौके पर ही मौजूद कर्मचारी और अधिकारियों को जन समस्याओं के निराकरण के निर्देश दिए. इसके उपरांत वह मां पीतांबरा पीठ पहुंचे. यहां मां पीतांबरा के दर्शन कर सुख-समृद्धि की कामना की. इसके बाद नरोत्तम मिश्रा टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल हुए, जहां उन्होंने स्टेडियम की पिच पर बैटिंग कर सभी के होश उड़ा दिए.
गृह मंत्री ने किया ट्वीट
गृह मंत्री ने ट्वीट किया कि, 'दतिया के स्टेडियम ग्राउंड में आज दतिया प्रीमियम T-20 लीग अंतरराज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया. दतिया और ग्वालियर के बीच खेले गए उद्घाटन मैच में बैटिंग भी की. इस अवसर पर सभी टीमों के खिलाड़ियों से परिचय कर उन्हें अच्छे प्रदर्शन और रोमांचक मुकाबलों के लिए शुभकामनाएं दीं.'
परिवहन विभाग द्वारा यातायात सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अथति के रूप में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा पहुंचे. कार्यक्रम में कलेक्टर, एसपी और आरटीओ के अधिकारी मौजूद रहे. जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि यह 32वां यातायात सप्ताह कार्यक्रम परिवहन विभाग और पुलिस विभाग के द्वारा आयोजित किया गया, जिसमें लोगों को हेलमेट, ड्राइविंग लाइसेंस और नंबर प्लेट से संबंधित बातों को ध्यान में रखकर जागरूक करने का प्रयास किया गया.
इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने यातायात नियमों को अपनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि लोग लापरवाही से वाहन चलाते हैं. इसको लेकर सभी को सजग होना चाहिए.