दतिया। जिला भाजपा कार्यालय पहुंचे हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं से घिरे प्रदेश के तत्कालीन गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा की एक झलक पाने लोग बेताब दिखे. कार्यालय की बाउंड्री वॉल पर खड़े होकर कार्यकर्ता भी दादा-दादा चिल्लाते नजर आए. नरोत्तम मिश्रा के सामने कुछ कार्यकर्ताओं ने जब भितरघातियों की चर्चा की तो उन्होंने कहा "ये बात खुलकर नहीं बल्कि अकेले में होती हैं. 81 हजार मतदाताओं ने हमें प्यार दिया है. हमें जो सम्मान माई के प्रति है, वही सम्मान दतिया की जनता के प्रति है."
माई पर पूरा भरोसा रखो : इससे पहले नरोत्तम मिश्रा ने पीतांबरा मंदिर पहुंचकर मां पीतांबरा के दर्शन किए एवं महाभारतकालीन भगवान वन खंडेश्वर महादेव का जलाभिषेक किया. इसके बाद नरोत्तम मिश्रा ने बीजेपी दफ्तर परिसर में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा "रचता वही विधाता है, आज लगे जो दंड, कल वही पुरस्कार बन जाता है. आप माई पर पूरा भरोसा रखो. दो तीन बात आपके दिमाग में डालने की है. आप बार-बार कहते हैं कि उन्हें छोड़ना नहीं है. उन्हें सजा मिलनी चाहिए. यह सामूहिक कहने की बात नहीं है.आपकी बात से मैं सहमत हूं, पर यह कान में कहो. आप जो कह रहे हो, वह मैं करने को तैयार हूं. ध्यान रखो दतिया ने तीन चुनाव जिताए हैं. अभी भी दतिया का पूरा आशीर्वाद अपने पर है."
ALSO READ: |
औद्योगिक क्षेत्र बनाने का सपना : नरोत्तम मिश्रा ने कहा "मन में भारी आकांक्षा थी. मैंने अपने घोषणा पत्र में भी कहा था कि दतिया को औद्योगिक क्षेत्र बनाकर नौजवानों को रोजगार दूं. माई फिर से रास्ता खोलेंगी. दतिया की जनता के लिए, उनके सम्मान के लिए अपने मन में कोई कमी नहीं आनी चाहिए. जो माई के प्रति सम्मान है, वही दतिया के प्रति होना चाहिए. जिन कुछ लोगों की आप बात करते हो, वह तुम्हें भी पता है, वह मुझे भी पता है. यह 8 वां चुनाव है मेरा. बहुत सारा अनुभव है. डूब के सेवा भाव अपने मन में रखो."