दतिया। दीवार गिरने से हुए हादसे में दुकान मालिक कन्हैया लाल पंजवानी सहित दो मजदूर घायल हुए हैं. गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा के पुत्र सुकर्ण मिश्रा ने अस्पताल पहुंचकर घायलों के हालचाल जाने. कांग्रेस जिलाध्यक्ष अशोक दांगी बगदा भी अस्पताल पहुंचे और घायलों का हाल जाना. इस हादसे पर गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने चिंता जाहिर करते हुए घायलों का पूरा खयाल रखने की बात कही है.
खुदाई के दौरान हादसा : दतिया में किला चौक इलाके में बग्गी खाने में रिडेवलपमेंट के तहत 68 करोड़ की लागत से बन रहे निर्माणाधीन कॉम्प्लेक्स की खुदाई के दौरान एक दीवार भरभरा कर गिर गई. हादसे में दुकान मालिक और एक मजदूर सहित चार लोग मलवे में दब गए. हादसा होते ही दुकानदारों और राहगीरों में हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने रेस्क्यू कर सभी घायलों को जिला अस्पताल पहंचाया. जहां एक की हालत को गंभीर देखकर चिकित्सको ने ग्वालियर रेफर किया है.
गृह मंत्री दिया फ्री इलाज का भरोसा : इस हादसे को लेकर गृह मंत्री ने सभी घायलों का निःशुल्क उपचार और आर्थिक मदद करने की बात कही है. हादसे की जानकारी लगते ही जिला कलेक्टर संजय कुमार, एसपी अमन सिंह राठौड़ सहित प्रशासन के तमाम अधिकारी जिला अस्पताल पहुंचे और घायलों का उपचार कराया. हादसे में दुकान मालिक कन्हैया लाल पिता हसामल (54), मजदूर मकुल खान पिता रसित खान (32), मनीराम पिता करोड़ीमल (36) रामकुमार पिता रामस्वरूप (30) घायल हुए हैं. वहीं दुकान मालिक कन्हैया लाल की हालत को गम्भीर देखते हुए चिकित्सको ने बेहतर उपचार के लिए ग्वालियर रेफर किया है.
Bhind Wall Collapse देर रात भरभराकर गिरी कच्चे मकान की दीवार, दो बहनों की मौत
कांग्रेस नेता ने लगाया आरोप : सूचना लगते ही मौके पर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अशोक दांगी पहुंचे. उन्होंने आरोप लगाते हुए ठेकेदार और जिला प्रशासन की लापहरवाही बताई. उनका कहना है कि मैंने ठेकेदार से बोला था कि थोड़ी दूर से खुदाई करें. वहीं, पड़ोसी दुकानदार नरेश ने बताया कि करीब आठ दिन पूर्व मैंने ठेकेदार को फोन कर कहा था कि दुकानो के पीछे खुदाई नहीं कराएं. नहीं तो दुकानों की दीवार गिर जाएगी. इस पर उन्होंने कोई संतुष्टजनक जवाब नहीं दिया और फोन काट दिया था. इस के बाद आज यह हादसा हो गया.