दतिया। बड़ौनी पहुंचे गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने 4 करोड़ की लागत से निर्मित नवीन स्वास्थ्य केन्द्र और ऑक्सीजन बेड और आवासों का लोकार्पण किया. कोविड मरीजों को अब बड़ौनी में ही बेहतर इलाज मिलेगा. इस दौरान गृह मंत्री ने उपस्थित जनता को मास्क बांटे. गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कोविड से राहत भरी खबर है कि कोरोना के 7257 नए प्रकरण आए हैं, जबकि 12062 लोग ठीक होकर घर गए हैं. प्रदेश के उत्तर के जिले दतिया, ग्वालियर और शिवपुरी में अब केस कम हो रहे हैं. शिवपुरी में 9% से 4%, ग्वालियर में भी 9% से 4% पर आ गए हैं. संक्रमण की दर पर लगातार गिरावट आ रही है प्रदेश भर में 68 हजार से ज्यादा टेस्ट किए गए हैं. पॉजिटीविटी रेट में लगातार गिरावट आ रही है. अब यह 10.52% हो गई है, तो हमारा रिकवरी रेट बढ़कर 86 फीसदी के आसपास पहुंच गया है.
CM शिवराज ने PM मोदी को मध्यप्रदेश के हालातों के बार में बताया
किल कोरोना अभियान
अच्छी बात यह है कि 85 फीसदी से ज्यादा लोग होम आइसोलेशन से ठीक हुए है. होम आइसोलेशन में जो लोग हैं उनमे से लगभग 98% लोगों से रोजाना संपर्क कर उन्हे लगातार सलाह दी जा रही है सभी को किट उपलब्ध कराई जा चुकी है, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है.