दतिया। विशाखापट्टनम से हजरत निजामुद्दीन जा रही ट्रेन के AC कोच में आग लग गई. आग लगने से कोच में कुछ समय के लिए अफरा-तफरी मच गई. आग लगने की सूचना लगते ही ट्रेन को रोककर समय रहते आग पर काबू पा लिया गया. वरना बड़ा हादसा हो सकता था.
चालक और स्टॉफ ने ट्रेन रोककर बुझाई आग
दतिया से निकली विशाखापट्टनम-हजरत निजामुद्दीन वीकली एक्सप्रेस झांसी-ग्वालियर रेल खंड के कोटरा सिंध पुल के पास पहुंची थी, तभी अचानक शॉर्ट सर्किट से AC कोच में आग लग गई. आग लगने की जानकारी यात्रियों को लगते ही कोच में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. तत्काल ट्रेन के स्टाफ को आग लगने की सूचना दी गई. इसके बाद ट्रेन को रोककर स्टाफ ने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पा लिया. इसके बाद ट्रेन को दिल्ली के लिए रवाना किया गया.
ट्रेन में आग लगने से मची अफरा-तफरी, सभी यात्री सुरक्षित
गनीमत रही कि आग को समय रहते काबू पा लिया गया, वरना एक बड़ा हादसा हो सकता था. आग बुझने के बाद ट्रेन में मौजूद यात्रियों और झांसी रेल मंडल ने राहत की सांस ली. इसके बाद ट्रेन को दिल्ली की ओर रवाना कर दिया गया.