दतिया। इंदरगढ़ नगर के अंदर बस्ती वार्ड में घर के बाहर खड़ी मारुति में आग लग गई. हादसे में ड्राइवर सहित दो मासूम बच्चे झुलस गए. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया है. तीनों को इलाज के लिए स्वास्थय केंद्र भेजा गया है, जहां पर उनका इलाज चल रहा है.
मारुति में लगी आग
घर के बाहर खड़ी एक मारुति में एलपीजी गैस किट में काम करते समय सिलेंडर में आग पकड़ ली, जिसके बाद आग फैल गई. इससे मारुति में भी आग लग गई. इस आगजनी में मारुति जलकर खाक हो गई.
ये भी पढ़ें: मंदसौर: शॉर्ट सर्किट से मकान में लगी आग
तीनों को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. वहीं मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने समय रहते आग पर काबू पा लिया नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था.