दतिया। भांडेर विकासखंड में मुख्यमंत्री मंत्री अधोसंरचना की रोड में बाधा बन रही दुकान, मकानों का स्थाई अतिक्रमण को प्रशासन ने हाटने की कार्रवाई की. अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान प्रशासन द्वारा चलाई जा रही बुल्डोजर मशीन पर दो मंजिला इमारत की छत भरभरा कर गिरी. इस दौरान कोई भी हताहत नहीं हुआ.
दतिया जिला प्रशासन ने भांडेर के लहार रोड चौराहे से पथवारी माता तक बनाए जा रहे रोड पर चौड़ीकरण में बीच में आने वाले लगभग 14 स्थाई अतिक्रमणकारियों को भांडेर एसडीएम अशोक चौहान और एसडीओपी राजीव चतुर्वेदी की उपस्थिति में नगर पंचायत सीएमओ ने हटाने का निर्देश दिए.
बताया जा रहा है कि भांडेर में 14 अतिक्रमणकारियों द्वारा लगभग 25 साल से अवैध अतिक्रमण कर रखा था. जो मुख्यमंत्री अधोसरंचना रोड बाधा बन रही थी. हालांकि प्रशासन का कहना है कि दुकान ओर मकान मालिकों को नोटिस देकर हिदायत दी जा चुकी थी. लेकिन उनके द्वारा अतिक्रमण नही हटाया जा रहा था. जिसके बाद प्रशासन को पुलिस बल के सहयोग से कार्रवाई करनी पड़ी है.