दतिया। जिले की सेवड़ा पुलिस ने पिछले दिनों अग्रवाल मेडिकल स्टोर में हुई चोरी का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के पास से पुलिस ने सीसीटीवी, डीवीआर और नकद रुपए जब्त किए हैं.
पिछले दिनों सेवड़ा के सदर बाजार में अग्रवाल मेडिकल स्टोर में चोरों ने सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर और 77 हजार रुपए नकद चुरा लिए थे. जिसके बाद से पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी. इसी दौरान संदेह होने पर पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की. जिसमें उसने चोरी करना स्वीकार कर लिया. पुलिस ने आरोपी से चोरी का सामान बरामद कर लिया है.