ETV Bharat / state

सिंध नदी में हो रहे खनन को लेकर कांग्रेस विधायक ने गृहमंत्री को लिखा पत्र - कांग्रेस विधायक गोविंद सिंह

दतिया से कांग्रेस के विधायक एवं पूर्व मंत्री डॉक्टर गोविंद सिंह ने सिंध नदी को बचाए जाने को लेकर गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा को पत्र लिखा है.

Govind Singh
गोविंद सिंह
author img

By

Published : Jun 4, 2021, 6:44 PM IST

दतिया। लहार से कांग्रेस के विधायक एवं पूर्व मंत्री डॉक्टर गोविंद सिंह ने सिंध नदी को बचाए जाने को लेकर गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा को पत्र लिखा है. उन्होंने कहा कि प्रशासन और पुलिस मिलीभगत से सिंध नदी में लगातार खनन हो रहा है. इससे सरकार को राजस्व की क्षति पहुंचाई जा रही है.

गोविंद सिंह ने लिखा पत्र.

सिंध नदी में हो रहे खनन को लेकर लिखा पत्र
बता दें कि आये दिन लगातार रेत खनन माफिया सिंध नदी की कोख को छलनी कर खनन कर रहे हैं. ऐसा करने से जलस्तर लगातार नीचे जा रहा है. इसे लेकर प्रदेश के पूर्व मंत्री एवं लहार से कांग्रेस विधायक डॉ. गोविंद सिंह ने प्रदेश के कद्दावर नेता एवं भाजपा सरकार के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा के पत्र लिखा है. पत्र में उन्होंने कहा कि प्रशासन और पुलिस मिलीभगत से सिंध नदी में लगातार खनन हो रहा है. इससे सरकार को राजस्व की क्षति पहुंचाई जा रही है.

letter
कांग्रेस नेता ने लिखा पत्र.

जलस्तर पहुंचा काफी नीचे
कांग्रेस विधायक ने कहा कि एक समय था जब जबलपुर के भेड़ाघाट की तरह दतिया जिले के सेवड़ा सनकुआ घाट पर जल प्रपात होता था. यह आज पूरी तरह खत्म हो गया है. नदी का जलस्तर भी बहुत नीचे चला गया है. उन्होंने कहा कि अगर यही हालात बने रहे तो आने वाली पीढ़ियां हमें माफ नहीं करेंगीं.

ज्यादा जल स्तर होने के कारण नर्मदा में नहीं हुआ विसर्जन, बनाए गए कृत्रिम तालाब

उन्होंने कहा कि गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा दतिया जिले से विधायक हैं. उनसे आशा है कि वह इस ओर ध्यान देंगे और सहभागिता में अपना सहयोग करेंगे. साथ ही सिंध नदी को बचाने में मदद करेंगे. हम भी उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर इस जीवनदायिनी नदी सिंध को बचाने का कार्य करेंगे.

दतिया। लहार से कांग्रेस के विधायक एवं पूर्व मंत्री डॉक्टर गोविंद सिंह ने सिंध नदी को बचाए जाने को लेकर गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा को पत्र लिखा है. उन्होंने कहा कि प्रशासन और पुलिस मिलीभगत से सिंध नदी में लगातार खनन हो रहा है. इससे सरकार को राजस्व की क्षति पहुंचाई जा रही है.

गोविंद सिंह ने लिखा पत्र.

सिंध नदी में हो रहे खनन को लेकर लिखा पत्र
बता दें कि आये दिन लगातार रेत खनन माफिया सिंध नदी की कोख को छलनी कर खनन कर रहे हैं. ऐसा करने से जलस्तर लगातार नीचे जा रहा है. इसे लेकर प्रदेश के पूर्व मंत्री एवं लहार से कांग्रेस विधायक डॉ. गोविंद सिंह ने प्रदेश के कद्दावर नेता एवं भाजपा सरकार के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा के पत्र लिखा है. पत्र में उन्होंने कहा कि प्रशासन और पुलिस मिलीभगत से सिंध नदी में लगातार खनन हो रहा है. इससे सरकार को राजस्व की क्षति पहुंचाई जा रही है.

letter
कांग्रेस नेता ने लिखा पत्र.

जलस्तर पहुंचा काफी नीचे
कांग्रेस विधायक ने कहा कि एक समय था जब जबलपुर के भेड़ाघाट की तरह दतिया जिले के सेवड़ा सनकुआ घाट पर जल प्रपात होता था. यह आज पूरी तरह खत्म हो गया है. नदी का जलस्तर भी बहुत नीचे चला गया है. उन्होंने कहा कि अगर यही हालात बने रहे तो आने वाली पीढ़ियां हमें माफ नहीं करेंगीं.

ज्यादा जल स्तर होने के कारण नर्मदा में नहीं हुआ विसर्जन, बनाए गए कृत्रिम तालाब

उन्होंने कहा कि गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा दतिया जिले से विधायक हैं. उनसे आशा है कि वह इस ओर ध्यान देंगे और सहभागिता में अपना सहयोग करेंगे. साथ ही सिंध नदी को बचाने में मदद करेंगे. हम भी उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर इस जीवनदायिनी नदी सिंध को बचाने का कार्य करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.