दमोह। जिले में चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. जहां चोरी का ताजा मामला समाने आया है. चोरों को अब पुलिस का भी डर नहीं रहा है, जहां थाने के सामने ही एक घर में चोरी का मामला सामने आया. घटना की जानकारी लगते ही पुलिस ने डॉग स्कॉट और एफएसएल की टीम के साथ घटना स्थल का निरीक्षण किया.
फरियादी प्रकाश सिंह ने बताया कि घटना शनिवार रात 2 बजे के बाद की है. वह घर पर ही थे, घटना के दौरान आरोपियों ने हम लोगों के कमरों के दरवाजे की कुंडी लगा दी. आहट मिलते ही मां की नींद खुली तो देखा उनके कमरे के दोनों तरफ के दरवाजे लगे हैं मां के चिल्लने और दरवाजे की भड़-भड़ से मेरी और पापा की नींद खुली. जिसके बाद देखा गया तो ऊपर के कमरों के सभी दरवाजे और कवर्ड खुले मिले और अलमारी में रखा करीब 18 तोला सोना व 1 किलो चांदी के साथ 1 लाख 20 हजार की नगदी चुरा ले गए.
पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और कर्मियों ने कमरों और दरवाजों से फिंगर प्रिंट भी लिए हैं. वहीं पुलिस के द्वारा संदिग्धों से पूछताछ भी जारी है. अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घटना का मुआयना किया और डाग स्क्वॉट भी बुलवाया गया. साथ ही पुलिस ने घटना के बाद तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को देर शाम स्टेशन के पास सामन की डिब्बी के साथ बैग व कार की चाबी मिली है. इस सुराग के मिलते ही पुलिस ने अपनी कार्रवाई की गति बड़ा दी है. सुबह से पुलिस स्टाफ तलाश में लगा है.