ETV Bharat / state

दमोहः महिला की मौत के बाद परिजनों ने एसपी ऑफिस में शव रखकर किया प्रदर्शन - villagers at sp office

दमोह के फुटेरा चौकी गांव में एक महिला की मौत के बाद परिजनों ने शव को एसपी कार्यालय में रखकर प्रदर्शन किया. मृतक महिला के परिजनों का आरोप है कि उनके कुछ रिश्तेदारों ने महिला के साथ मारपीट की जिसके चलते उसकी मौत हो गई. मामले में पुलिस ने जांच का आश्वासन दिया है.

villagers with dead body
महिला की लाश के साथ ग्रामीण
author img

By

Published : Jun 21, 2020, 12:05 AM IST

दमोह। जिला मुख्यालय स्थित एसपी कार्यालय में फुटेरा चौकी गांव के लोगों ने एक महिला की मौत के बाद जमकर प्रदर्शन किया. मृतक महिला के परिजनों का आरोप है कि महिला के कुछ रिश्तेदारों ने उसके साथ मारपीट की जिससे महिला की मौत हो गई. परिजनों ने महिला का शव एसपी कार्यालय के बाहर रखकर प्रदर्शन किया. घटना के बाद पुलिस ने मामले में जांच का आश्वासन दिया है.

ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

मामले के मुताबिक बटियागढ़ थाना अंतर्गत आने वाली फुटेरा चौकी में रहने वाले बसंत पाठक अपनी पत्नी मालती पाठक के साथ रिश्तेदारों के यहां गए थे. जो वापस लौटते समय गांव के पास ही हादसे का शिकार हो गए थे. बंसत के परिजनों का आरोप है उसकी पत्नी मालती पाठक के साथ तीन लोगों ने मारपीट की थी. जिस कारण से महिला की मौत हुई है. पुलिस के पास जो रिपोर्ट दर्ज की गई है. उसमें हादसे का शिकार होने के कारण महिला का मृत होना बताया जा रहा है. इस मामले पर परिजनों ने एसपी ऑफिस पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है.

घटना में जहां महिला की मौत हो जाने पर परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा और परिजनों ने जबलपुर से महिला का शव एसपी ऑफिस लेकर पहुंचे और हंगामा शुरु कर दिया. परिजनों का कहना है आरोपी रिश्तेदारों ने महिला पर लाठी से हमला किया था जिससे उससकी मौत हो गई. परजिनों ने मामला में तीन लोगों को गिरफ्तार करने की मांग की है. वहीं पुलिस ने ग्रामीणों की बात को सुनते हुए जांच का आश्वासन देकर मामला दर्ज करने की बात कही है.

दमोह। जिला मुख्यालय स्थित एसपी कार्यालय में फुटेरा चौकी गांव के लोगों ने एक महिला की मौत के बाद जमकर प्रदर्शन किया. मृतक महिला के परिजनों का आरोप है कि महिला के कुछ रिश्तेदारों ने उसके साथ मारपीट की जिससे महिला की मौत हो गई. परिजनों ने महिला का शव एसपी कार्यालय के बाहर रखकर प्रदर्शन किया. घटना के बाद पुलिस ने मामले में जांच का आश्वासन दिया है.

ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

मामले के मुताबिक बटियागढ़ थाना अंतर्गत आने वाली फुटेरा चौकी में रहने वाले बसंत पाठक अपनी पत्नी मालती पाठक के साथ रिश्तेदारों के यहां गए थे. जो वापस लौटते समय गांव के पास ही हादसे का शिकार हो गए थे. बंसत के परिजनों का आरोप है उसकी पत्नी मालती पाठक के साथ तीन लोगों ने मारपीट की थी. जिस कारण से महिला की मौत हुई है. पुलिस के पास जो रिपोर्ट दर्ज की गई है. उसमें हादसे का शिकार होने के कारण महिला का मृत होना बताया जा रहा है. इस मामले पर परिजनों ने एसपी ऑफिस पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है.

घटना में जहां महिला की मौत हो जाने पर परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा और परिजनों ने जबलपुर से महिला का शव एसपी ऑफिस लेकर पहुंचे और हंगामा शुरु कर दिया. परिजनों का कहना है आरोपी रिश्तेदारों ने महिला पर लाठी से हमला किया था जिससे उससकी मौत हो गई. परजिनों ने मामला में तीन लोगों को गिरफ्तार करने की मांग की है. वहीं पुलिस ने ग्रामीणों की बात को सुनते हुए जांच का आश्वासन देकर मामला दर्ज करने की बात कही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.