दमोह। जिले के सिंग्रामपुर चौकी के ग्राम आमघाट में हत्या कांड सामने आया है. जहा ग्राम के ही कुछ लोगो ने अमर अहिरवार उम्र 23 वर्ष के साथ जमकर मारपीट कर दी. जिससे उसकी मौत हो गई. घटना की जानकारी लगते ही मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह ब अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार सिंह मौके पर पहुंचे. मामले की जांच करते हुए टीम गठित की. पुलिस टीम ने तत्काल महज कुछ घंटों में आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया. आरोपियों को न्यायालय द्वारा जेल भेज दिया गया.
दो दिन में 2 शव मिले : देवास जिले के उदयनगर के ग्राम देवझिरी के भूतकोटा जंगल में दो दिनों में दो शव एक साथ मिलने से क्षेत्र सनसनी फैल गई. जंगल में सबसे पहले 15 वर्षीय एक किशोरी का फंदे पर लटकता शव मिला था और सोमवार को एक युवक का शव प्राकृतिक नाले के किनारे मिला.दोनों ही शव कई दिनों पुराने हैं और सड़ने की कगार पर हैं, जिससे बदबू आने लगी है. पुलिस के अनुसार दोनों खरगोन जिले के निवासी हैं और घर से भाग कर यहां आए थे. दोनों के पास से दो अलग-अलग सुसाइड नोट मिले हैं. जिसमें पैसे, खाने-पीने का सामान खत्म होने सहित दर-दर भटकने व अन्य बातों का जिक्र है.
मामला प्रेमप्रसंग का हो सकता है : उदयनगर थाना पुलिस ने दोनों शवो के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया के साथ ही मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. किशोरी का पीएम इंदौर में करने के बाद शव परिजनों को सौंपा जा चुका है. मृतक किशोरी के बैग में सुसाइड नोट मिला था, तभी शंका हो गई थी कि आसपास ही युवक का शव भी होगा. पुलिस तभी से खोजबीन कर रही थी. आधार कार्ड से किशोरी की पहचान हुई. जो ग्राम माल्याखेड़ी में अपने रिश्तेदार के यहां रहकर पढ़ाई करती थी. वहीं जिस युवक का शव मिला उसका नाम चिमन भिलाला है, वो भी किशोरी के क्षेत्र का ही रहने वाला है. पुलिस के अनुसार किशोरी के लापता होने के बाद 10 फरवरी को परिजनों द्वारा थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई गई थी. उदयनगर थाना प्रभारी बीडी बीरा ने बताया प्रथमदृष्टया प्रेम प्रसंग में घर से भागने व आत्महत्या करने की स्थिति सामने आई है.