ETV Bharat / state

वीडियो: ELECTION के बाद फुर्सत के पल ऐसे बिता रहे हैं विधायक राहुल सिंह

लोकसभा चुनाव की व्यवस्तता से फ्री होकर दमोह विधायक ने सबसे पहला काम अपनी गाय श्यामा को नहलाकर किया.

गाय को नहलाते विधायक
author img

By

Published : May 16, 2019, 8:37 AM IST

दमोह। विधायक राहुल सिंह लोकसभा चुनाव की व्यवस्था समाप्त हो जाने के बाद नए अंदाज में नजर आए. विधायक राहुल सिंह अपने पैतृक गांव हिंडोरिया की गढ़ी में अपनी गाय श्यामा को नहलाकर फुर्सत के पल बिताए.

राहुल सिंह का कहना है कि विधायक बनने के पहले वो 15 दिन में श्यामा गाय को जरूर नहलाते थे. लेकिन विधायकी का टिकट मिलने के बाद राजनीतिक व्यस्तता के चलते लंबे अंतराल तक वो श्यामा गाय को नहीं नहला सके. अब लोकसभा चुनाव की व्यस्तता खत्म हो जाने पर जब वे अपने घर पहुंचे तो उन्होंने श्यामा गाय को नहलाया.

गाय को नहलाते विधायक

विधानसभा चुनाव के बाद कुछ ही महीने के लिए नेताओं को फुर्सत मिली थी. लेकिन लोकसभा चुनाव की लंबी व्यस्तता के बाद अब मतदान होने पर दमोह संसदीय क्षेत्र के नेता अपने आप को फुर्सत में महसूस कर रहे हैं.

दमोह। विधायक राहुल सिंह लोकसभा चुनाव की व्यवस्था समाप्त हो जाने के बाद नए अंदाज में नजर आए. विधायक राहुल सिंह अपने पैतृक गांव हिंडोरिया की गढ़ी में अपनी गाय श्यामा को नहलाकर फुर्सत के पल बिताए.

राहुल सिंह का कहना है कि विधायक बनने के पहले वो 15 दिन में श्यामा गाय को जरूर नहलाते थे. लेकिन विधायकी का टिकट मिलने के बाद राजनीतिक व्यस्तता के चलते लंबे अंतराल तक वो श्यामा गाय को नहीं नहला सके. अब लोकसभा चुनाव की व्यस्तता खत्म हो जाने पर जब वे अपने घर पहुंचे तो उन्होंने श्यामा गाय को नहलाया.

गाय को नहलाते विधायक

विधानसभा चुनाव के बाद कुछ ही महीने के लिए नेताओं को फुर्सत मिली थी. लेकिन लोकसभा चुनाव की लंबी व्यस्तता के बाद अब मतदान होने पर दमोह संसदीय क्षेत्र के नेता अपने आप को फुर्सत में महसूस कर रहे हैं.

Intro:दमोह विधायक का है अनोखा अंदाज

चुनाव की व्यस्तता से फुर्सत मिलने के बाद श्यामा गाय को नहलाने नजर आए दमोह विधायक राहुल सिंह

Anchor. दमोह विधानसभा के विधायक राहुल सिंह लोकसभा चुनाव की व्यवस्था समाप्त हो जाने के बाद नए अंदाज में नजर आए. दरअसल दमोह विधायक राहुल सिंह अपने घर पाली हुई श्यामा गाय को नहलाते हुए कैमरे में कैद हो गए. दमोह विधायक राहुल सिंह अपने पैतृक गांव हिंडोरिया की गढ़ी में गाय को नहलाते हुए दिखाई दिए. इस मामले पर विधायक का कहना था कि यह उनका पुराना नियम है और चुनाव की व्यस्तता समाप्त हो जाने के बाद वे गाय को नहला रहे थे.


Body:Vo. बीते साल के अंत में विधानसभा की व्यस्तता के बाद कुछ ही महीने के लिए नेताओं को फुर्सत मिली थी. लेकिन लोकसभा चुनाव की लंबी व्यस्तता के बाद अब मतदान होने पर दमोह संसदीय क्षेत्र के नेता अपने आप को फुर्सत में महसूस कर रहे हैं. कुछ नेता भोपाल में चुनाव प्रचार में भी जुटे रहे. वहीं अब चुनाव परिणाम के पहले अनेक नेता अपने-अपने घरेलू कार्यों में व्यस्त नजर आ रहे हैं. मामला दमोह विधायक राहुल सिंह का है, जो चुनाव की व्यस्तता से फुर्सत मिलने के बाद अपने घर में श्यामा गाय को नहलाते हुए नजर आए. विधायक का यह अंदाज कैमरे में कैद हो गया. पहले तो विधायक जी इसे सामान्य प्रक्रिया बताते रहे, लेकिन बाद में वे श्यामा गाय को नहलाने के बारे में बोलने राजी हो गए. विधायक जी का कहना था कि विधायक बनने के पहले वे 15 दिन में श्यामा गाय को जरूर नहलाते थे. लेकिन विधायक चुनाव का टिकट मिलने के बाद राजनीतिक व्यस्तता के चलते लंबे अंतराल तक वे श्यामा गाय को नहीं नहला सके. वहीं चुनाव की व्यस्तता समाप्त हो जाने पर जब वे अपने घर पहुंचे तो उन्होंने श्यामा गाय को नहलाना सबसे पहला कर्तव्य मानकर पुराने नियमों को पूरा करने का संकल्प भी पूरा कर लिया.

बाइट- राहुल सिंह विधायक दमोह


Conclusion:Vo. दमोह जिले के विधायक पूर्व से ही अपने अनोखे अंदाज के लिए चर्चित रहे हैं. पूर्वर्ती सरकार के विधायक भी अपने अंदाज के चलते लोगों के बीच चर्चा में रहे हैं. वही दमोह की 1 और विधानसभा पथरिया की विधायक रामबाई सिंह भी अनेक मामलों में चर्चाओं में रही है. वहीं अब दमोह के विधायक राहुल सिंह एक नए अंदाज में नजर आए हैं. विधायक भले ही अपने इस अंदाज को पुरानी आदत बताते हो, लेकिन विधायक बनने के बाद भी फुर्सत के क्षणों में पुराने नियमों को पूरा करना चैलेंज के साथ अनोखा अंदाज ही कहा जाएगा.

आशीष कुमार जैन
ईटीवी भारत दमोह
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.