दमोह। जबेरा थाने क्षेत्र की गुबरा के जंगल में अज्ञात व्यक्ति का नरकंकाल मिलने से सनसनी फैल गई है. पुलिस को सूचना मिली थी कि जंगल में एक गूंजा के पेड़ पर एक व्यक्ति का शव लटक रहा है. जिसके कंकाल जमीन पर बिखरे पड़े हैं. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पड़ताल की, तो पता चला कि कंकाल गुबरा निवासी कुलदीप का है. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
दरअसल मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की. जिसमें मृतक के पर्स और जूते से उसकी शिनाख्त की गई. मृतक के परिजनों ने बताया कि युवक बीते 30 जुलाई को घर से पैसे देने के लिए अपने मौसा के गांव सुनबुराहे गया था, लेकिन उसके बाद वह वापस नहीं लौटा. मृतक के परिजनों ने बताया कि वह अक्सर दिल्ली और पूना काम के लिए जाता रहता था, जिसके चलते परिजनों को लगा की वह काम से बाहर गया होगा.
वहीं शनिवार को गांव के एक चरवाहे को उसकी लटकती हुई लाश दिखी, तो उसके पर्स और जूते के आधार पर उसकी पहचान हो गई. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज करत हुए जांच शुरू कर दी है. साथ ही युवक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है.