ETV Bharat / state

जयंत मलैया ने कमलनाथ सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, भ्रष्टाचार का लगाया आरोप

दमोह में पूर्व मंत्री जयंत मलैया ने सीएम कमलनाथ के नाम कलेक्टर और एसपी को अलग-अलग ज्ञापन सौंपा. उन्होंने बीजेपी कार्यकाल के समय की जन हितैषी योजनाओं को दोबारा शुरू करने की मांग की है.

जयंत मलैया
author img

By

Published : Sep 5, 2019, 3:44 PM IST

दमोह। पूर्व मंत्री जयंत मलैया ने कमलनाथ सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला है. जयंत मलैया ने बीजेपी सरकार के कार्यकाल में शुरु की गई जन हितैषी योजनाओं को कमलनाथ सरकार द्वारा बंद करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि कमलनाथ सरकार में भ्रष्टाचार भी खुलेआम हो रहा है.

बीजेपी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे पूर्व मंत्री जयंत मलैया ने कलेक्टर और एसपी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन द्वारा मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में हुए भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए जांच करके दोषियों पर कार्रवाई की मांग की गई. उन्होंने बंद की गई योजनाओं को फिर से चालू करने की मांग की है.

जयंत मलैया ने सीएम कमलनाथ के नाम सौपा ज्ञापन

ज्ञापन में प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि केंद्र सरकार द्वारा जारी किए जाने के बाद भी राज्य सरकार के हिस्से की राशि जारी नहीं किये जाने के कारण हजारों परिवारों को बारिश में हो रही परेशानी का उल्लेख करते हुए समाधान का निवेदन किया है.

जयंत मलैया ने कहा कि जन हितेषी कार्यों को लेकर आम जनता में असंतोष का वातावरण है. इसके साथ ही आम जनता के हित की सभी योजनाओं को बंद किया जाना किसी भी सरकार के लिए ठीक नहीं है.
पूर्व मंत्री मलैया ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांग पर ध्यान नहीं दिया गया तो 11 सितंबर को वो कलेक्ट्रेट घेराव करेंगे. उन्होंने कहा है कि बीजेपी घंटा बजाकर सरकार को जगाने के लिए प्रदर्शन करेगी.

दमोह। पूर्व मंत्री जयंत मलैया ने कमलनाथ सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला है. जयंत मलैया ने बीजेपी सरकार के कार्यकाल में शुरु की गई जन हितैषी योजनाओं को कमलनाथ सरकार द्वारा बंद करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि कमलनाथ सरकार में भ्रष्टाचार भी खुलेआम हो रहा है.

बीजेपी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे पूर्व मंत्री जयंत मलैया ने कलेक्टर और एसपी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन द्वारा मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में हुए भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए जांच करके दोषियों पर कार्रवाई की मांग की गई. उन्होंने बंद की गई योजनाओं को फिर से चालू करने की मांग की है.

जयंत मलैया ने सीएम कमलनाथ के नाम सौपा ज्ञापन

ज्ञापन में प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि केंद्र सरकार द्वारा जारी किए जाने के बाद भी राज्य सरकार के हिस्से की राशि जारी नहीं किये जाने के कारण हजारों परिवारों को बारिश में हो रही परेशानी का उल्लेख करते हुए समाधान का निवेदन किया है.

जयंत मलैया ने कहा कि जन हितेषी कार्यों को लेकर आम जनता में असंतोष का वातावरण है. इसके साथ ही आम जनता के हित की सभी योजनाओं को बंद किया जाना किसी भी सरकार के लिए ठीक नहीं है.
पूर्व मंत्री मलैया ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांग पर ध्यान नहीं दिया गया तो 11 सितंबर को वो कलेक्ट्रेट घेराव करेंगे. उन्होंने कहा है कि बीजेपी घंटा बजाकर सरकार को जगाने के लिए प्रदर्शन करेगी.

Intro:मध्य प्रदेश के पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया ने कमलनाथ सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

स्थानीय योजनाओं को बंद किए जाने पर जताया विरोध अनेक योजनाओं में भ्रष्टाचार की जांच की मांग


दमोह. मध्य प्रदेश सरकार के पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया ने वर्तमान सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला है. पूर्व वित्त मंत्री का आरोप है कि वर्तमान सरकार द्वारा जहां जन हितैषी योजनाओं को बंद कर किया जा रहा है. वही भ्रष्टाचार भी खुलेआम हो रहा है. जिसको लेकर उन्होंने एक पत्र कमलनाथ के नाम कलेक्टर के माध्यम से भेजा है. जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया ने कलेक्टर एवं एसपी को अलग-अलग ज्ञापन देकर मुख्यमंत्री तक भेजने अपील की.


Body:भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया ने कलेक्टर तरुण राठी एवं एसपी विवेक सिंह से चर्चा करते हुए कहा कि कांग्रेस की कमलनाथ सरकार द्वारा जिले में उनकी सरकार के समय उनके द्वारा चालू की गई योजनाओं को बजट के अभाव में बंद कर दिया गया है. जिससे जन हितेषी कार्यों को लेकर आम जनता में असंतोष का वातावरण है. इसके साथ ही सभी योजनाओं को जो आम जनता के हित की है उनको बंद किया जाना किसी भी सरकार के लिए ठीक नहीं है. इसके लिए उन्होंने कमलनाथ के नाम पत्र देते हुए योजनाओं को फिर से चालू करने मांग की. इसके साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि केंद्र सरकार द्वारा जारी कर दिए जाने के बाद भी राज्य सरकार के हिस्से की राशि जारी नहीं करने के कारण जिले में हजारों परिवारों को बारिश में हो रही परेशानी का उल्लेख करते हुए समाधान का निवेदन किया. वही मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में हुए भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए जांच करके दोषियों पर कार्रवाई की मांग की गई.

बाइट जयंत मलैया पूर्व वित्त मंत्री


Conclusion:पूर्व वित्त मंत्री ने यह भी बताया कि आगामी 11 सितंबर को कलेक्ट्रेट घेराव का प्रदेश स्तरीय आयोजन होगा. जिसमें घंटा बजाकर सरकार को जगाने का प्रदर्शन होगा. जिसके लिए उन्होंने जिला प्रशासन से सहयोग की अपेक्षा की. साथ ही कहा कि इस तरह के आंदोलन के माध्यम से वे जनता की आवाज को सरकार तक भेज कर समस्याओं के समाधान की मांग करेंगे.

आशीष कुमार जैन
ईटीवी भारत दमोह
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.