ETV Bharat / state

इंडियन ऑयल का टैंकर पलटा, लोग लूटते रहे पेट्रोल-डीजल, बड़ा हादसा होते-होते टला - पेट्रोल की लूट दमोह

दमोह-सागर मार्ग पर इंडियन ऑयल का एक टैंकर पलट गया. जानकारी मिलते ही गांव के लोग बिना जान की परवाह किए तेल लूटते नजर आए.

इंडियन ऑयल का टैंकर पलटा
author img

By

Published : Oct 31, 2019, 10:42 AM IST

Updated : Oct 31, 2019, 12:14 PM IST

दमोह। जिले में एक बड़ा हादसा होते-होते से टल गया. यहां सरखड़ी गांव में एक इंडियन ऑयल का टैंकर पलट गया, जिसके बाद हादसे की परवाह किए बिना ग्रामीण तेल लूटते नजर आए. रात होने के बावजूद लोग पेट्रोल और डीजल की लूट करते हुए कैमरे में कैद हो गए. हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस ने हादसा होने से बचा लिया.

इंडियन ऑयल का टैंकर पलटा

दमोह-सागर मार्ग के हाल बेहाल हैं. गड्ढों के कारण यहां से निकलने वाले वाहन चालकों को समस्याओं का सामना करना होता है. वहीं पथरिया थाना अंतर्गत आने वाले सरखड़ी गांव में दमोह-सागर मार्ग पर होकर निकल रहा एक तेल टैंकर पलट गया. पलटे टैंकर की जानकारी जैसे ही ग्रामीणों को लगी, उन्होंने सड़कों के साथ आसपास की नालियों में बहे पेट्रोल और डीजल को किसी भी हादसे की परवाह किए बिना लूट लिया. हादसे की जानकारी लगने के बाद यहां पर पुलिस ने पहुंचकर लोगों को मना किया.

इस मामले में जानकारी देने के लिए ना तो ग्रामीण सामने आए और ना ही पुलिस, लेकिन ग्रामीणों के तेल की लूटपाट का नजारा कैमरे में कैद हो गया. वैसे तो जिले में हादसे का शिकार हुए तेल टैंकरों की लूट का नजारा नया नहीं है. इसके पहले भी इस तरह के मामले सामने आते रहे हैं. कुछ दिनों पहले दूध का टैंकर पलट जाने के बाद लोगों ने उसे भी लूट लिया था.

दमोह। जिले में एक बड़ा हादसा होते-होते से टल गया. यहां सरखड़ी गांव में एक इंडियन ऑयल का टैंकर पलट गया, जिसके बाद हादसे की परवाह किए बिना ग्रामीण तेल लूटते नजर आए. रात होने के बावजूद लोग पेट्रोल और डीजल की लूट करते हुए कैमरे में कैद हो गए. हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस ने हादसा होने से बचा लिया.

इंडियन ऑयल का टैंकर पलटा

दमोह-सागर मार्ग के हाल बेहाल हैं. गड्ढों के कारण यहां से निकलने वाले वाहन चालकों को समस्याओं का सामना करना होता है. वहीं पथरिया थाना अंतर्गत आने वाले सरखड़ी गांव में दमोह-सागर मार्ग पर होकर निकल रहा एक तेल टैंकर पलट गया. पलटे टैंकर की जानकारी जैसे ही ग्रामीणों को लगी, उन्होंने सड़कों के साथ आसपास की नालियों में बहे पेट्रोल और डीजल को किसी भी हादसे की परवाह किए बिना लूट लिया. हादसे की जानकारी लगने के बाद यहां पर पुलिस ने पहुंचकर लोगों को मना किया.

इस मामले में जानकारी देने के लिए ना तो ग्रामीण सामने आए और ना ही पुलिस, लेकिन ग्रामीणों के तेल की लूटपाट का नजारा कैमरे में कैद हो गया. वैसे तो जिले में हादसे का शिकार हुए तेल टैंकरों की लूट का नजारा नया नहीं है. इसके पहले भी इस तरह के मामले सामने आते रहे हैं. कुछ दिनों पहले दूध का टैंकर पलट जाने के बाद लोगों ने उसे भी लूट लिया था.

Intro:जान का जोखिम डालकर लोग लूटते रहे पेट्रोल-डीजल हादसा टला

इंडियन ऑयल का टैंकर पलट जाने के बाद गांव में मची लूटमार

देर रात हुए हादसे के बाद ग्रामीणों ने मचाई लूट हो सकता था बड़ा हादसा

Anchor. जिले के पथरिया थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम सरखड़ी में दमोह सागर मार्ग पर होकर निकल रहे एक तेल टैंकर के हादसे का शिकार हो जाने के बाद यहां पर ग्रामीणों ने लूटमार शुरू कर दी. हादसे की परवाह किए बिना यहां पर ग्रामीण तेल की लूट करते नजर आए. देर रात होने के चलते अंधेरा होने के बाद भी यहां पर लोग पेट्रोल एवं डीजल की लूट कर दे कैमरा में कैद हो गए.


Body:Vo. दमोह सागर मार्ग के हाल बेहाल है. गड्ढों के कारण यहां से निकलने वाले वाहन चालकों को समस्याओं का सामना करना होता है. थोड़ी सी लापरवाही हादसे का कारण बन जाती है. यही कुछ हुआ इंडियन ऑयल के टैंकर के साथ.यह टैंकर जब इस मार्ग से होकर गुजर रहा था, इसी दौरान सरखड़ी ग्राम के पास यह टैंकर पलट गया. देर रात पलटे टैंकर की जानकारी जैसे ही ग्रामीणों को लगी उन्होंने तेल टैंकर में लूटमार शुरू कर दी. सड़कों के साथ आसपास की नालियों में बहे पेट्रोल एवं डीजल को किसी भी हादसे की आशंका की परवाह किए बिना लूटमार करते हुए अपने बर्तनों में भरना शुरू कर दिया. हादसे की जानकारी लगने के बाद यहां पर पुलिस ने पहुंचकर लोगों को मना किया. तब कहीं जाकर लोग वहां से हटे. इसके बावजूद कई लोगों ने जान का जोखिम उठाकर तेल की लूटमार की. इस मामले पर जानकारी देने से के लिए ना तो ग्रामीण सामने आए और ना ही पुलिस का अमला. लेकिन ग्रामीणों द्वारा तेल की लूटपाट का नजारा कैमरा में कैद हो गया.


Conclusion:Vo. दमोह जिले में हादसे का शिकार हुए तेल टैंकरों के लूटमार का नजारा नया नहीं है. इसके पहले भी इस तरह के मामले सामने आते रहे हैं. वही कुछ दिनों पहले दूध का टैंकर पलट जाने के बाद लोगों ने उसमें भी लूटमार की थी. लेकिन तेल के टैंकर में लूटमार करना जान को खतरे में डालना है. यह सब कुछ जानने के बाद भी ग्रामीण इस तरह से अपनी जान का जोखिम उठाने तैयार रहते हैं.

आशीष कुमार जैन
ईटीवी भारत दमोह
Last Updated : Oct 31, 2019, 12:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.