दमोह। दमोह जिले में सागर नाका चौकी अंतर्गत प्रेम नगर कॉलोनी में एक महिला बैंक कर्मचारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. महिला कर्मचारी के आत्महत्या करने का करण अभी तक पता नहीं चला है. महिला के पास से एक सुसाइड नोट मिला है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
महिला इलाहाबाद बैंक में क्लर्क के पद पर पदस्थ थी. जो प्रेम नगर कॉलोनी में किराए के मकान में अकेली रहती थी. जानकारी के मुताबिक महिला का 4 साल पहले तलाक हो चुका था. वहीं महिला बैंक की नौकरी करने के लिए दमोह आकर एक किराए के मकान में रह रही थी. दिनभर जब महिला नहीं दिखी, तो मकान मालिक ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने दरवाजा खुलवाकर जब कमरे के अंदर प्रवेश किया, तो वहां पर महिला फांसी पर लटकी हुई मिली. उसके पास एक सुसाइड नोट भी मिला है. जिसमें लिखा है, मैं थक गई हूं. पुलिस ने सुसाइड नोट को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.