दमोह। तहसीलदार और सहायक अभियंता के निर्देशन पर पथरिया बिजली विभाग ने बड़े बकायेदारों पर खाता सीज करने की कार्रवाई की. मध्य प्रदेश भू-राजस्व संहिता 1959 के तहत विद्युत बिल के बकायेदारों का बैंक खाता सीज किए गए हैं.
- 5 बकायेदारों के खाते सीज
कार्रवाई के तहत बेलखेड़ी ग्राम पंचायत के 5 बड़े बिजली बकायेदारों पर खाता सीज की कार्रवाई की गई. जिनमें 1 यूनियन बैंक और 4 सहकारिता बैंक के खाते शामिल है. बैंको को निर्देशित किया गया है कि इन व्यकितयों के खाते सीज किए जाए और इनके खाते में आने वाली राशि को बिजली विभाग के बैंक खाते में आहरित की जाए. विभाग ने ऐसे लोगों की लिस्टिंग भी कर ली है जो कि लंबे समय से बिजली बिल का भुगतान नहीं कर रहे हैं.
बकायेदारों के बैंक खाते सीज करने की तैयारी में बिजली विभाग
- इन पांच पर हुई कार्रवाई
पथरिया बिजली विभाग ने भागवत पिता बलीचंद पटेल जिनका बकाया बिल 93 हजार 981 रुपए, भगुंत सिंह जिनका बकाया बिल 52 हजार 560 रुपए, धान सिंह जिनका बकाया बिल 46 हजार 012 रुपए, पद्म सिंह और हनुमत सिंह जिनका बकाया बिल 49 हजार 140 है पर कार्रवाई की है.