दमोह। जिले के पथरिया में विद्युत वितरण कंपनी में काम करने वाले युवक को काम के दौरान करंट लग गया. जिसके बाद उसे गंभीर हालत में दमोह रेफर किया गया. जहां कर्मचारी की मौत हो गई. फिलहाल युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
मृतक के परिजनों का कहना है कि ऐसा कोई प्रावधान नहीं है कि कोई लाइनमैन किसी प्राइवेट कर्मचारी को लगाकर उससे खतरे के काम कराए. लेकिन पथरिया क्षेत्र अंतर्गत ऐसे कई लाइनमैन हैं जो प्राइवेट कर्मचारियों को लगाकर उनकी जान जोखिम में डाल रहे हैं, फिलहाल परिजनों के विरोध के बाद लाइनमैन राम कुमार गुप्ता को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.