ETV Bharat / state

कांग्रेस विधायक राहुल सिंह का सनसनीखेज बयान, कहा- सालभर से बीजेपी लगातार दे रही ऑफर - दमोह न्यूज

दमोह विधानसभा के कांग्रेस विधायक राहुल सिंह ने मंगलवार को एक सनसनीखेज बयान दिया है. जिसमें उन्होंने बीजेपी पर खरीद फरोख्त का आरोप भी लगाया. राहुल सिंह ने कहा कि पूरे 1 साल से बीच में उनको बीजेपी की तरफ से कई ऑफर दिए गए.

Congress MLA Rahul Singh
कांग्रेस विधायक राहुल सिंह
author img

By

Published : Mar 3, 2020, 7:59 PM IST

दमोह। प्रदेश में दबंग विधायक के रूप में जानी जाने वाली बसपा विधायक रामबाई के दिल्ली जाने को लेकर पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह द्वारा किए गए ट्वीट के बाद प्रदेश की सियासत गर्माई हुई है. जहां रामबाई सिंह के पति गोविंद सिंह ने घरेलू कार्य के चलते रामबाई सिंह के दिल्ली जाने का खुलासा किया है. वहीं कांग्रेस विधायक राहुल सिंह ने सनसनीखेज बयान देते हुए कहा कि उन्हें भी भाजपा नेताओं द्वारा पहले कई ऑफर दिए गए. लेकिन वह हमेशा ही सीएम कमलनाथ जी के साथ हैं.

कांग्रेस विधायक राहुल सिंह ने बीजेपी पर लगाए खरीदने के लिए ऑफर देने के आरोप

उन्होंने कहा कि कांग्रेस का हर एक कार्यकर्ता और विधायक कांग्रेस के साथ है. राहुल सिंह ने कहा कि रामबाई सिंह कांग्रेस सरकार को समर्थन दे रही हैं. वे हमेशा कहती हैं कि वह कमलनाथ जी के साथ हैं, इसमें कोई शक की गुंजाइश नहीं है. वे हमेशा ही सीएम कमलनाथ के साथ हैं और रहेंगी. भाजपा के लोग कितना भी खरीद-फरोख्त करने का जोर लगा लें, लेकिन कांग्रेस का हर एक विधायक अडिग रहेगा.

राहुल सिंह के इस बयान के बाद राजनीतिक हलकों में हड़कंप मचना लाजमी है, क्योंकि राहुल सिंह का कहना है कि उनको लगातार 1 साल से खरीदने की कोशिश की जा रही है. लेकिन वे मुख्यमंत्री कमलनाथ के साथ कंधे से कंधा मिलाकर लगातार चलने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

दमोह। प्रदेश में दबंग विधायक के रूप में जानी जाने वाली बसपा विधायक रामबाई के दिल्ली जाने को लेकर पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह द्वारा किए गए ट्वीट के बाद प्रदेश की सियासत गर्माई हुई है. जहां रामबाई सिंह के पति गोविंद सिंह ने घरेलू कार्य के चलते रामबाई सिंह के दिल्ली जाने का खुलासा किया है. वहीं कांग्रेस विधायक राहुल सिंह ने सनसनीखेज बयान देते हुए कहा कि उन्हें भी भाजपा नेताओं द्वारा पहले कई ऑफर दिए गए. लेकिन वह हमेशा ही सीएम कमलनाथ जी के साथ हैं.

कांग्रेस विधायक राहुल सिंह ने बीजेपी पर लगाए खरीदने के लिए ऑफर देने के आरोप

उन्होंने कहा कि कांग्रेस का हर एक कार्यकर्ता और विधायक कांग्रेस के साथ है. राहुल सिंह ने कहा कि रामबाई सिंह कांग्रेस सरकार को समर्थन दे रही हैं. वे हमेशा कहती हैं कि वह कमलनाथ जी के साथ हैं, इसमें कोई शक की गुंजाइश नहीं है. वे हमेशा ही सीएम कमलनाथ के साथ हैं और रहेंगी. भाजपा के लोग कितना भी खरीद-फरोख्त करने का जोर लगा लें, लेकिन कांग्रेस का हर एक विधायक अडिग रहेगा.

राहुल सिंह के इस बयान के बाद राजनीतिक हलकों में हड़कंप मचना लाजमी है, क्योंकि राहुल सिंह का कहना है कि उनको लगातार 1 साल से खरीदने की कोशिश की जा रही है. लेकिन वे मुख्यमंत्री कमलनाथ के साथ कंधे से कंधा मिलाकर लगातार चलने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.