ETV Bharat / state

BSP MLA रामबाई का नया फरमान, अब किसानों से मुद्दत काटने पर व्यापारियों को भरना होगा इतने गुना जुर्माना

बसपा विधायक रामबाई हमेशा चर्चा में रहतीं हैं, इस बार वे अपने किसानों के मुद्दत वाले फरमान को लेकर सुर्खियों में हैं. दरअसल रामबाई ने कहा है कि यदि अब व्यापारियों ने किसानों से मुद्दत काटी तो उन्हें उससे 3 प्रतिशत ज्यादा जुर्माना भरना होगा. BSP MLA Rambai

BSP MLA Rambai Statement
विधायक रामबाई का किसानों को लेकर बयान
author img

By

Published : Sep 2, 2022, 3:08 PM IST

Updated : Sep 2, 2022, 3:48 PM IST

दमोह। पथरिया विधायक रामबाई ने मंडी व्यापारियों के लिए एक नया फरमान जारी किया है, दरअसल उन्होंने कहा है कि यदि किसी किसान की मुद्दत काटी गई तो व्यापारी को 3 गुना जुर्माना भरना होगा. BSP MLA Rambai

विधायक रामबाई का किसानों को लेकर बयान

किसानों ने की थी शिकायत: अपने दबंग और अनोखे स्वभाव के लिए चर्चित पथरिया की बसपा विधायक रामबाई एक बार फिर सुर्खियों में हैं. दरअसल इस बार किसानों की समस्याओं को लेकर उन्होंने पथरिया कृषि उपज मंडी में व्यापारियों की क्लास लगा डाली और उनके लिए एक नया फरमान भी जारी कर दिया. किसानों ने अपनी शिकायत पथरिया विधायक को दर्ज कराई थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि व्यापारी किसानों को नगद भुगतान करने पर एक परसेंट की मुद्दत काट रहे हैं. इसके बाद विधायक ने सभी व्यापारियों की खिंचाई कर दी.

अब व्यापारी इतना भरेंगे जुर्माना: किसानों की शिकायत पर अब विधायक रामबाई ने कहा कि "यदि किसी व्यापारी ने किसान का भुगतान करने में मुद्दत काटी तो उसे दो हजार नहीं बल्कि तीन गुना अधिक यानी 6 हजार रुपए जुर्माना राशि भरना होगी. यदि मुझे इसकी शिकायत मिली तो आप खुद समझदार हैं. कोई व्यापारी ऐसा नहीं है, जिसके पास एक दो करोड़ रुपए न हों, फिर भी वह गरीब किसानों की मुद्दत काटकर ठीक नहीं कर रहे हैं." इतना ही नहीं रामबाई ने सभी व्यापारियों से अपने ही सामने मुद्दत न काटे जाने की हामी भरवाई. इस दौरान एक व्यापारी ने यह भी सुझाव दिया कि इसकी मुनादी करा देते हैं, जिसके बाद सभी ने मुद्दत न काटने की सहमति दी.

BSP MLA Rambai ने जननी सुरक्षा के अधिकारियों को हड़काया, तहसीलदारों ने विधायक के खिलाफ खोला मोर्चा

किसान झेल रहे घाटा: विधायक रामबाई ने कहा कि "आप लोग किसानों की तौल में गड़बड़ी करते हैं. पचास सौ ग्राम तौल की गड़बड़ी भी करते हैं तो वह कई किलो तक पहुंच जाती है. लेकिन यहां तो व्यापारी 1 से लेकर 5 किलो तक की गड़बड़ी कर देते हैं, जिससे किसानों को घाटा होता है. यदि मैंने कांटे और बांट चेक कराए तो आप सब लोग पकड़े जाएंगे, इसलिए आप खुद अपने कांटों को ठीक करा लें और सही दर पर अनाज की तौल करें." BSP MLA Rambai Statement

दमोह। पथरिया विधायक रामबाई ने मंडी व्यापारियों के लिए एक नया फरमान जारी किया है, दरअसल उन्होंने कहा है कि यदि किसी किसान की मुद्दत काटी गई तो व्यापारी को 3 गुना जुर्माना भरना होगा. BSP MLA Rambai

विधायक रामबाई का किसानों को लेकर बयान

किसानों ने की थी शिकायत: अपने दबंग और अनोखे स्वभाव के लिए चर्चित पथरिया की बसपा विधायक रामबाई एक बार फिर सुर्खियों में हैं. दरअसल इस बार किसानों की समस्याओं को लेकर उन्होंने पथरिया कृषि उपज मंडी में व्यापारियों की क्लास लगा डाली और उनके लिए एक नया फरमान भी जारी कर दिया. किसानों ने अपनी शिकायत पथरिया विधायक को दर्ज कराई थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि व्यापारी किसानों को नगद भुगतान करने पर एक परसेंट की मुद्दत काट रहे हैं. इसके बाद विधायक ने सभी व्यापारियों की खिंचाई कर दी.

अब व्यापारी इतना भरेंगे जुर्माना: किसानों की शिकायत पर अब विधायक रामबाई ने कहा कि "यदि किसी व्यापारी ने किसान का भुगतान करने में मुद्दत काटी तो उसे दो हजार नहीं बल्कि तीन गुना अधिक यानी 6 हजार रुपए जुर्माना राशि भरना होगी. यदि मुझे इसकी शिकायत मिली तो आप खुद समझदार हैं. कोई व्यापारी ऐसा नहीं है, जिसके पास एक दो करोड़ रुपए न हों, फिर भी वह गरीब किसानों की मुद्दत काटकर ठीक नहीं कर रहे हैं." इतना ही नहीं रामबाई ने सभी व्यापारियों से अपने ही सामने मुद्दत न काटे जाने की हामी भरवाई. इस दौरान एक व्यापारी ने यह भी सुझाव दिया कि इसकी मुनादी करा देते हैं, जिसके बाद सभी ने मुद्दत न काटने की सहमति दी.

BSP MLA Rambai ने जननी सुरक्षा के अधिकारियों को हड़काया, तहसीलदारों ने विधायक के खिलाफ खोला मोर्चा

किसान झेल रहे घाटा: विधायक रामबाई ने कहा कि "आप लोग किसानों की तौल में गड़बड़ी करते हैं. पचास सौ ग्राम तौल की गड़बड़ी भी करते हैं तो वह कई किलो तक पहुंच जाती है. लेकिन यहां तो व्यापारी 1 से लेकर 5 किलो तक की गड़बड़ी कर देते हैं, जिससे किसानों को घाटा होता है. यदि मैंने कांटे और बांट चेक कराए तो आप सब लोग पकड़े जाएंगे, इसलिए आप खुद अपने कांटों को ठीक करा लें और सही दर पर अनाज की तौल करें." BSP MLA Rambai Statement

Last Updated : Sep 2, 2022, 3:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.