ETV Bharat / state

दमोह: जर्जर सड़क पर टोल टैक्स वसूली के खिलाफ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने खोला मोर्चा - कांग्रेस कार्यकर्ता

कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने दमोह- जबलपुर मार्ग के जर्जर होने के बावजूद टोल की वसूली किए जाने के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. प्रदर्शन कर रहे लोगों का आरोप है कि सड़क के बिना मेंटेनेंस किए टोल वसूला जा रहा है, जो कि पूरी तरह गलत है.

कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने खोला मोर्चा
author img

By

Published : Aug 26, 2019, 7:08 PM IST

दमोह| जिला मुख्यालय से जबलपुर की ओर जाने वाली सड़क का जगह- जगह से टूट चुकी है. खस्ताहाल सड़क के निर्माण की मांग को लेकर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने ट्रैफिक जाम कर दिया. कांग्रेसी कार्यकर्ता टोल नाके को बंद करने की मांग कर रहे थे. इस दौरान कुछ घंटे तक टोल नाके को जबरन फ्री करवा दिया, आने जाने वाली गाड़ियों से टोल नहीं वसूलने दिया.

कांग्रेसियो ने कराया दमोह जबलपुर रोड का टोल नाका बंद
कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने बिना मेंटेनेंस किए दमोह- जबलपुर मार्ग पर टोल टैक्स वसूले जाने के खिलाफ जमकर हंगामा किया. मार्ग के क्षतिग्रस्त होने की वजह से लोगों को गड्ढों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं. प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि सड़क खराब होने की वजह से जबलपुर से दमोह पहुंचने में काफी वक्त लगता है, ऐसे में टोल वसूलना पूरी तरह से नियम विरूद्ध है. कांग्रेस का कहना है कि जब तक दमोह जबलपुर मार्ग का सुधार नहीं किया जाता, तब तक टोल वसूलना बंद किया जाए.

दमोह| जिला मुख्यालय से जबलपुर की ओर जाने वाली सड़क का जगह- जगह से टूट चुकी है. खस्ताहाल सड़क के निर्माण की मांग को लेकर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने ट्रैफिक जाम कर दिया. कांग्रेसी कार्यकर्ता टोल नाके को बंद करने की मांग कर रहे थे. इस दौरान कुछ घंटे तक टोल नाके को जबरन फ्री करवा दिया, आने जाने वाली गाड़ियों से टोल नहीं वसूलने दिया.

कांग्रेसियो ने कराया दमोह जबलपुर रोड का टोल नाका बंद
कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने बिना मेंटेनेंस किए दमोह- जबलपुर मार्ग पर टोल टैक्स वसूले जाने के खिलाफ जमकर हंगामा किया. मार्ग के क्षतिग्रस्त होने की वजह से लोगों को गड्ढों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं. प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि सड़क खराब होने की वजह से जबलपुर से दमोह पहुंचने में काफी वक्त लगता है, ऐसे में टोल वसूलना पूरी तरह से नियम विरूद्ध है. कांग्रेस का कहना है कि जब तक दमोह जबलपुर मार्ग का सुधार नहीं किया जाता, तब तक टोल वसूलना बंद किया जाए.
Intro:सत्तारूढ़ दल कांग्रेस ने कराया दमोह जबलपुर रोड का टोल नाका बंद

दमोह जबलपुर मार्ग के जर्जर होने के चलते विरोध में उठाया गया कदम

कांग्रेस ने भाजपा पर लगाया रोड निर्माण में बंदरबांट का आरोप सुधार तक टोल बंद करने की मांग

दमोह. जिला मुख्यालय से जबलपुर की ओर जाने वाले मार्ग की सड़क खराब होने के चलते कांग्रेसियों ने टोल रोड का विरोध किया. टोल नाका पर पहुंचे कांग्रेस के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने टोल नाका बंद करने की मांग की. साथ ही कुछ घंटों तक मार्ग को टोल से मुक्त करते हुए टोल नहीं वसूलने दिया.


Body:दमोह जबलपुर मार्ग पर बना यह टोल एसआर कंपनी का है. लेकिन कंपनी के द्वारा दमोह जबलपुर मार्ग का मेंटेनेंस नहीं किया जा रहा. जिस कारण से इस मार्ग से होकर जाने वाली लोगों को गड्ढों के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ता है. वही सफर करने वाले लोगों को तय समय से ज्यादा वक्त जबलपुर या दमोह पहुंचने में लगता है. ऐसे हालात में कंपनी द्वारा टोल वसूला जाना नियमों के विरुद्ध कहा जा रहा है. इसी के चलते कांग्रेस की सभी विंग के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं मौजूदगी में टोल नाके को बंद कराया गया. साथ ही भाजपा सरकार पर टोल को लेकर बंदरबांट के आरोप लगाए.

बाइट - नितिन मिश्रा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष

बाइट- यशपाल ठाकुर शहर कांग्रेस अध्यक्ष

बाइट निधि श्रीवास्तव जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष


Conclusion:कांग्रेस ने जोरदार नारेबाजी के साथ टोल नाके को बंद तो करा दिया. लेकिन कांग्रेस के प्रदर्शन के बाद एक बार फिर टोल नाके पर वसूली का दौर शुरू हो गया. कांग्रेस का कहना है कि जब तक दमोह जबलपुर मार्ग का सुधार नहीं किया जाता, तब तक टोल वसूलना बंद किया जाए. लेकिन टोल रोड पर प्रदर्शन के बाद फिर से वही हालात बनते नजर आए. मालूम हो कि भाजपा के शासनकाल में भाजपा के पदाधिकारियों द्वारा भी इस टोल का जोरदार विरोध किया गया था. लेकिन राजनीतिक दबाव के बाद फिर से टोल को चालू कर दिया जाता था. ऐसे ही हालात अब कांग्रेस के साथ निर्मित हो रहे हैं.

आशीष कुमार जैन
ईटीवी भारत दमोह
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.