छिंदवाड़ा। प्रदेश भर में हाल ही में यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह खत्म हुआ है, लेकिन पुलिस खुद ही यातायात नियमों को तोड़ती नजर आ रही है. वे हेलमेट भी बिना लगाए नजर आते हैं. शहर भर में नो पार्किंग में वाहन खड़े रहते हैं. ऑटो चालक भी अपनी मनमानी करने से नही चूक रहे, वहीं यातायात डीएसपी सुदेश कुमार सिंह ने कहा कि जो भी यातायात नियम का पालन नहीं करता है उन पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी.
सड़क सुरक्षा सप्ताह के चलते जहां एक ओर प्रशासन जगह-जगह बैनर-पोस्टर लगाए हुए है और जागरूकता रथ, नुक्कड़ नाटक जैसे कार्यक्रम कर रहा है, वहीं दूसरी ओर शहर में यातायात व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई है. बेलगाम ऑटो चालक मनमर्जी से कहीं भी खड़े होकर सवारी उतारते हैं, चढ़ाते हैं, नो पार्किंग में खड़े वाहन यातायात को बाधित करते हैं. यातायात का पालन करवाने वाले पुलिस वाले खुद नियमों को तोड़ रहे हैं.