छिंदवाड़ा। तानसी कोयला खदान में हथियारबंद बदमाशों ने धावा बोला और कामगारों कों तलवार और बंदूक के दम पर बंधक (Thieves took hostage 60 laborers to robbed) बना लिया. इसके बाद बदमाश केबल सहित इलेक्ट्रॉनिक्स टूल्स लेकर फरार हो गए. रात की पाली के दौरान पूरी एक शिफ्ट को बंधक बनाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया. कामगारों ने बताया कि चोरों ने बंदूक-तलवार उनके गले पर रखकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. दमुआ थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुसराम ने बताया कि केबल, इलेक्ट्रॉनिक टूल्स, पुराने केबल की चोरी हुई है. जिसकी कीमत करीब 70 हजार रुपये है. स्थानीय लोगों की मानें तो चोरी गए सामान की कीमत ही लाखों में है, लेकिन रात भर जिस प्रकार से दहशत का माहौल रहा, वो कर्मचारी भूल ही नहीं पा रहे हैं.
50-60 बदमाशों ने कामगारों को बंधक बनाए रखा
कामगारों ने बताया कि 50 से 60 की संख्या में चोरों ने हथियारों के दम पर पहले तो सभी सुरक्षा प्रहरियों को बंदूक की नोक पर बंधक बनाया, फिर टोकन से कामगारों को बंधक बनाना शुरू किया तो खदान के मुहाने तक जितने भी कामगार उन्हें मिले, सभी को बंधक बना लिया. खदान और सुरक्षा विभाग के सभी कामगारों को बंधक बनाकर रात एक बजे तक तानसी खदान के पिट पर बने कमरों के दो दर्जन ताले तोड़े गए और जो भी कुछ मिला चुरा लिया. चोर कामगारों से पूछते रहे ताम्बा पीतल कहां हैं, जब कामगारों ने नहीं बताया तो चालू बिजली केबल को काटने की कोशिश करते रहे. एक-दो कामगार ने किसी तरह भागकर दूसरे कामगारों को वारदात की सूचना दी. उसके बाद तानसी परियोजना अधिकारी और मैनेजर को सूचना मिली फिर दमुआ पुलिस को सूचना दी गई.
पुलिस के पहुंचने पर भागे चोर कामगार हुए आजाद
वारदात से घबराए कामगारों ने रात में काम पर जाने से मना कर दिया था, तानसी परियोजना अधिकारी आर जायसवाल के समझाने के बाद रात 3 बजे पाली के कामगारों को फिर खदान के अंदर उतारा गया. तानसी परियोजना अधिकारी ने बताया कि चोरों ने कामगारों को बंधक बना लिया था, जिससे रात पाली में उत्पादन नही हो सका. कन्हान क्षेत्र के जीएम बी रामाराव और दमुआ थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुशराम ने घटना स्थल का निरीक्षण किया. दमुआ टीआइ ने बताया कि प्राथमिक पूछताछ में चोर पड़ोसी जिले बैतूल के होने की संभावना लग रही है. उन्होंने जल्द आरोपी को पकड़ने की बात कही. वहीं कन्हान जीएम ने सुरक्षा विभाग के अधिकारियों से मेंन पॉइंट पर लाइट बढ़ाने तथा सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए कहा. कामगारों ने जीएम से खदान की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की.