छिंदवाड़ा। जिले के परासिया नगरपालिका की शाखा कियोस्क बैंक से जनता परेशान हो रही है. लोगों का कहना है कि कियोस्क बैंक क्लर्क ग्राहक से अभद्र व्यवहार करता है. ग्राहकों का कहना है कि जब वे बैंक से रूपये निकालने जाते हैं तो कियोस्क कर्मचारी 10 हजार रूपये पर 1 हजार के सिक्के देता है और जब ग्राहक सिक्के के बदले नोट की मांग करते हैं तो उनसे 100 रूपये चार्ज लिया जाता है.
लेनदेन की इस बात से ग्राहकों में नाराजगी देखने को मिल रही है. वहीं कियोस्क कर्मचारियों ने आरोप को झूठा बताया है.