ETV Bharat / state

कियोस्क से हो रही आम जनता परेशान, कोई अधिकारी नहीं दे रहा ध्यान - Charges are being taken on the demand for notes instead of coins

छिंदवाड़ा जिले में कियोस्क बैंक के कर्मचारियों से परेशान है. ग्राहकों का आरोप है कि उनसे सिक्कों की जगह नोट मांगने पर 100 रूपये की मांग की जा रही है. कियोस्क कर्मचारियों ने इस बात को झूठा बताया.

Kiosk employees are arbitrary, public upset
कियोस्क कर्मचारी कर रहे मनमानी, जनता परेशान
author img

By

Published : Dec 14, 2019, 7:51 PM IST

छिंदवाड़ा। जिले के परासिया नगरपालिका की शाखा कियोस्क बैंक से जनता परेशान हो रही है. लोगों का कहना है कि कियोस्क बैंक क्लर्क ग्राहक से अभद्र व्यवहार करता है. ग्राहकों का कहना है कि जब वे बैंक से रूपये निकालने जाते हैं तो कियोस्क कर्मचारी 10 हजार रूपये पर 1 हजार के सिक्के देता है और जब ग्राहक सिक्के के बदले नोट की मांग करते हैं तो उनसे 100 रूपये चार्ज लिया जाता है.

कियोस्क कर्मचारी कर रहे मनमानी, जनता परेशान

लेनदेन की इस बात से ग्राहकों में नाराजगी देखने को मिल रही है. वहीं कियोस्क कर्मचारियों ने आरोप को झूठा बताया है.

छिंदवाड़ा। जिले के परासिया नगरपालिका की शाखा कियोस्क बैंक से जनता परेशान हो रही है. लोगों का कहना है कि कियोस्क बैंक क्लर्क ग्राहक से अभद्र व्यवहार करता है. ग्राहकों का कहना है कि जब वे बैंक से रूपये निकालने जाते हैं तो कियोस्क कर्मचारी 10 हजार रूपये पर 1 हजार के सिक्के देता है और जब ग्राहक सिक्के के बदले नोट की मांग करते हैं तो उनसे 100 रूपये चार्ज लिया जाता है.

कियोस्क कर्मचारी कर रहे मनमानी, जनता परेशान

लेनदेन की इस बात से ग्राहकों में नाराजगी देखने को मिल रही है. वहीं कियोस्क कर्मचारियों ने आरोप को झूठा बताया है.

Intro:परासिया में नगरपालिका से लगी बैंक की शाखा कियोस्क बैंक से जनता हो रही है परेशान जिसमे जनता आरोप लगा रही है कि कियोस्क बैंक क्लर्क जो लेनदेन करते है तो अभद्र व्हवहार किया जाता है और जब ग्राहकों द्वारा पैसा निकालने जाते है तो उनसे फुटकर पैसा देने की बात कही जाती है वरना नोट चाहिए तो 100रु चार्ज लगेगा जब ग्राहक विरोध करता है तो उसको बोल दिया जाता है कि जो करना है वो करो पत्रकारों के माध्यम से पूछा गया तो कियोस्क बैंक के क्लर्क अपना पल्ला झाड़ लिया और पत्रकारों से कहा जाता है कि हमारी और से कुछ भी नही कहा गया।Body:ग्राहक से हो रही अभद्र व्हवहार कियोस्क बैंक द्वारा सरकार ने जो कियोस्क बैंक ग्राहकों के समझाइस और जल्दी काम करने के लिए बनाया गया पर इस परसिया के कियोस्क बैंक के द्वारा ग्राहकों के साथ अभद्र व्हवहार किया जाने लगा।Conclusion:परासिया के कियोस्क बैंक में जब ग्राहकों द्वारा पैसा निकालने जाते है तो उनसे फुटकर पैसा देने की बात कही जाती है और यदि नोट चाहिए तो 100रु चार्ज लगेगा जब ग्राहक विरोध करता है तो उसको बोल दिया जाता है कि जो करना है वो करो फिर ग्रहको ने पत्रकार का साथ मांगा तो कियोस्क बैंक से जब पूछा जाता है कि ग्रहको के साथ 100रु का चार्ज क्यो लिया जाता है तो अपना पल्ला झाड़ लिया जाता है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.