ETV Bharat / state

सिंधिया- कमलनाथ की तकरार पर शिवराज ने ली चुटकी, कहा- प्रदेश का हो रहा बंटाधार - CM Kamal Nath

ज्योतिरादित्य सिंधिया के टीकमगढ़ में दिए गए सड़क पर उतरने वाले बयाने के बाद सूबे की सियासत गरमा गई है. सिंधिया के इस बयान पर सीएम कमलनाथ के बयान से कांग्रेस की अंतरकलह सामने आ गई है, जिस पर पूर्व मुख्यमंत्री ने चुटकी ली और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला.

shivraj singh targeted congress
कांग्रेस की आपसी कलह पर शिवराज सिंह ने ली चुटकी
author img

By

Published : Feb 15, 2020, 7:00 PM IST

छिंदवाड़ा। सिंधिया के सड़क पर उतरने के बयान के बाद बीजेपी, कांग्रेस पर चुटकी ले रही है. छिंदवाड़ा के सौंसर पहुंचे पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने सिंधिया और कमलनाथ के बीच जारी बयानबाजी पर चुटकी ली है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में आपसी खींचतान और सिर फुटव्वल मचा है और उसके चलते मध्य प्रदेश का बंटाधार हो रहा है.

कांग्रेस की आपसी कलह पर शिवराज सिंह ने ली चुटकी

बीते दिनों टीकमगढ़ में एमपी कांग्रेस के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस के वचन पत्र में कर्जमाफी पूरी नहीं होने पर सवाल खड़े किए थे और कहा था कि अगर जल्द ही वचन पूरे नहीं किए गए तो वो सड़क पर उतर जाएंगे. सिंधिया के इस बयान के बाद प्रदेश की सरगर्मियां तेज हो गई थीं. इसी बीच मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ये तक कह दिया कि अगर सिंधिया सड़क पर उतरते हैं तो उतर जाएं.

ये भी पढ़ें:- एक बार फिर खुलकर सामने आई सिंधिया- कमलनाथ की तकरार

शिवाजी की प्रतिमा हटाने के विवाद के चलते सौंसर में आम सभा करने पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कांग्रेस में आपसी खींचतान मची है. इससे प्रदेश के हालात खराब हो रहे हैं. वहीं बीजेपी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा को बधाई देते हुए कहा कि उनकी संगठन क्षमता बहुत अच्छी है और युवा नेतृत्व के सहारे वो प्रदेश को आगे ले जाएंगे और उनके साथ हम सब मिलकर काम करेंगे.

छिंदवाड़ा। सिंधिया के सड़क पर उतरने के बयान के बाद बीजेपी, कांग्रेस पर चुटकी ले रही है. छिंदवाड़ा के सौंसर पहुंचे पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने सिंधिया और कमलनाथ के बीच जारी बयानबाजी पर चुटकी ली है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में आपसी खींचतान और सिर फुटव्वल मचा है और उसके चलते मध्य प्रदेश का बंटाधार हो रहा है.

कांग्रेस की आपसी कलह पर शिवराज सिंह ने ली चुटकी

बीते दिनों टीकमगढ़ में एमपी कांग्रेस के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस के वचन पत्र में कर्जमाफी पूरी नहीं होने पर सवाल खड़े किए थे और कहा था कि अगर जल्द ही वचन पूरे नहीं किए गए तो वो सड़क पर उतर जाएंगे. सिंधिया के इस बयान के बाद प्रदेश की सरगर्मियां तेज हो गई थीं. इसी बीच मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ये तक कह दिया कि अगर सिंधिया सड़क पर उतरते हैं तो उतर जाएं.

ये भी पढ़ें:- एक बार फिर खुलकर सामने आई सिंधिया- कमलनाथ की तकरार

शिवाजी की प्रतिमा हटाने के विवाद के चलते सौंसर में आम सभा करने पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कांग्रेस में आपसी खींचतान मची है. इससे प्रदेश के हालात खराब हो रहे हैं. वहीं बीजेपी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा को बधाई देते हुए कहा कि उनकी संगठन क्षमता बहुत अच्छी है और युवा नेतृत्व के सहारे वो प्रदेश को आगे ले जाएंगे और उनके साथ हम सब मिलकर काम करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.