छिंदवाड़ा। रेलवे विभाग ने शासन के आदेश पर किसानों और व्यापारियों के लिए किसान पार्सल स्पेशल ट्रेन चलाई गई थी. लेकिन किसानों और व्यापारियों ने ट्रेन को लेकर इतना उत्साह नहीं दिखाया. लॉकडाउन खत्म होने के बाद सप्ताह में तीन बार पार्सल स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया. किसानों और व्यापारियों की रूची नहीं होने के कारण इस ट्रेन को सिर्फ सप्ताह में एक बार चलाने का निर्णय ले लिया गया. सप्ताह में एक दिन चलने के बाद भी पिछली बार ट्रेन बिना किसी पार्सल के रवाना हुई.
- पहले चलाई जा चुकी है किसान स्पेशल ट्रेन
28 अक्टूबर को पहली किसान स्पेशल ट्रेन चलाई गई थी. इस ट्रेन में किसानों ने अपना कुछ सामान भेज आया था. लेकिन 25 नवंबर को स्पेशल ट्रेन कैंसिल कर दी गई. किसानों और व्यापारियों का कहना है कि ट्रेन का समय परिवर्तित किया जाए. जिससे उनका समान फल और सब्जियां नागपुर मंडी में सुबह तक पहुंच जाएं.
- किसानों और व्यापारियों से की चर्चा
पार्सल स्पेशल ट्रेन को लेकर रेलवे अधिकारियों ने किसानों और व्यापारियों के साथ चर्चा की थी. किसान और व्यापारियों का कहना है कि ट्रेन में अधिक भाड़ा लगता है. सड़क के द्वारा कम भाड़े में उनका सामान नागपुर तक पहुंच जाता है. उन्होंने रेलवे भाड़े में और कमी करने की बात कही. रेलवे और किसानों में बात नहीं बनी जिसके कारण ट्रेन सप्ताह में एक दिन चलाने का निर्णय लिया.