ETV Bharat / state

छिंदवाड़ा जिला अस्पताल के नर्सिंग इंचार्ज की कोरोना से मौत, स्टाफ ने दी श्रद्धांजलि - corona warrior

जिला चिकित्सालय में पदस्थ मैटरनिटी वार्ड की नर्सिंग इंचार्ज फराह कुरैशी की कोरोना से मौत हो गई . फराह को जिला चिकित्सालय के सभी स्टाफ ने श्रद्धांजलि दी.

nursing in-charge farah qureshi dies from corona
फराह कुरैशी की कोरोना से मौत
author img

By

Published : May 8, 2021, 11:32 AM IST

छिंदवाड़ा। जिला चिकित्सालय में पदस्थ मैटरनिटी वार्ड की नर्सिंग इंचार्ज फराह कुरैशी की कोविड से मौत हो गई. जिला चिकित्सालय में पदस्थ नर्सिंग स्टाफ, पैरामेडिकल स्टाफ ,डॉक्टर और चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी ने फराह को श्रद्धांजलि देते हुए नम आंखों से विदाई दी.

nursing in-charge farah qureshi dies from corona
मैटरनिटी वार्ड की नर्सिंग इंचार्ज फराह कुरैशी की कोरोना से मौत

विदिशा: कोरोना योद्धा सब इंस्पेक्टर को गार्ड ऑफ ऑनर से दी गई अंतिम विदाई

ड्यूटी के दौरान हुई थी संक्रमित

स्टाफ नर्स फराह कुरैशी कोरोना से संघर्ष करते हुए जिला चिकित्सालय के आईसीसीयू वार्ड में दम तोड़ दिया. जिससे पूरे जिला चिकित्सालय में शोक की लहर है.

कोविड प्रोटोकॉल के तहत किया गया सुपुर्दे -ए- खाक

सिस्टर फराह की शव यात्रा के लिए शव वाहन को फूलों की मालाओं से सजाया गया था. अंतिम यात्रा जिला अस्पताल परिसर से कब्रिस्तान तक निकाली गई.

छिंदवाड़ा। जिला चिकित्सालय में पदस्थ मैटरनिटी वार्ड की नर्सिंग इंचार्ज फराह कुरैशी की कोविड से मौत हो गई. जिला चिकित्सालय में पदस्थ नर्सिंग स्टाफ, पैरामेडिकल स्टाफ ,डॉक्टर और चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी ने फराह को श्रद्धांजलि देते हुए नम आंखों से विदाई दी.

nursing in-charge farah qureshi dies from corona
मैटरनिटी वार्ड की नर्सिंग इंचार्ज फराह कुरैशी की कोरोना से मौत

विदिशा: कोरोना योद्धा सब इंस्पेक्टर को गार्ड ऑफ ऑनर से दी गई अंतिम विदाई

ड्यूटी के दौरान हुई थी संक्रमित

स्टाफ नर्स फराह कुरैशी कोरोना से संघर्ष करते हुए जिला चिकित्सालय के आईसीसीयू वार्ड में दम तोड़ दिया. जिससे पूरे जिला चिकित्सालय में शोक की लहर है.

कोविड प्रोटोकॉल के तहत किया गया सुपुर्दे -ए- खाक

सिस्टर फराह की शव यात्रा के लिए शव वाहन को फूलों की मालाओं से सजाया गया था. अंतिम यात्रा जिला अस्पताल परिसर से कब्रिस्तान तक निकाली गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.