छिंदवाड़ा। पांढुर्णा-सौंसर मार्ग पर चमत्कार हनुमान मंदिर के पास सोमवार को यात्री बस ने पिकअप को टक्कर मार दी, जिसके बाद अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में छह लोग घायल हो गए, जबकि एक यात्री की इलाज के दौरान मौत हो गई.
पांढुर्णा से सौंसर होते हुए छिंदवाड़ा जा रही तेज रफ्तार बस जामसावली प्रवेश द्वार से पहले एक पिकअप को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे ड्राइवर संतुलन खो बैठा और बस अनियंत्रित होकर पलट गई. जिसमें एक यात्री की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 6 लोग घायल हो गए.
घटना की जानकारी लगते ही मौके पर एंबुलेंस और पुलिस पहुंच गई. एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को सौंसर अस्पताल ले जाया गया. पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है.