ETV Bharat / state

वनोपज का संग्रह करने वालों से सीएम ने की बात, ग्रामीणों ने की उचित दाम दिलाने की मांग

छिंदवाड़ा जिले के पातालकोट के निवासियों से सीएम ने वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए बात की. जिसमें उन्होंने उपज के उचित दाम दिलाने की बात कही है.

CM talked to those who collected forest produce
वनोपज का संग्रह करने वालों से सीएम ने की बात
author img

By

Published : Aug 28, 2020, 6:50 AM IST

छिंदवाड़ा। वनोपज का संग्रह का जीवन यापन करने वाले पातालकोट के निवासियों से सीएम ने वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए बात की. जिसमेंं उन्होंने उपज के उचित दाम दिलाने की बात कही है.

CM talked to those who collected forest produce
वनोपज का संग्रह करने वालों से सीएम ने की बात

दरअसल सरकार ने जंगल में होने वाले महुआ के फूल,आचार,गुली,हर्रा बहिरा के न्यूनतम समर्थन मूल्य तय किए हैं. सरकार का कहना है कि अगर कोई तय मूल्य के आधार पर उनकी उपज खरीदता है तो वे खुले बाजार में बेच सकते हैं. लेकिन तय मूल्य से खरीदी की जाती है तो ऐसे इलाकों में सरकार वन विभाग के माध्यम से उनकी उपज खरीदी जाएगी.

इन्ही बातों को लेकर सीएम ने वीडियों कॉफ्रेसिंग के जरिए जिले के वनोपज संग्राहकों से बात की और उन्हें सरकार की मंशा से अवगत कराया. डीएफओ आलोक पाठक ने बताया कि वीडियो कॉफ्रेंसिंग में तामिया और पातालकोट के लोग शामिल हुए थे, जिनसे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बात की है.

छिंदवाड़ा। वनोपज का संग्रह का जीवन यापन करने वाले पातालकोट के निवासियों से सीएम ने वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए बात की. जिसमेंं उन्होंने उपज के उचित दाम दिलाने की बात कही है.

CM talked to those who collected forest produce
वनोपज का संग्रह करने वालों से सीएम ने की बात

दरअसल सरकार ने जंगल में होने वाले महुआ के फूल,आचार,गुली,हर्रा बहिरा के न्यूनतम समर्थन मूल्य तय किए हैं. सरकार का कहना है कि अगर कोई तय मूल्य के आधार पर उनकी उपज खरीदता है तो वे खुले बाजार में बेच सकते हैं. लेकिन तय मूल्य से खरीदी की जाती है तो ऐसे इलाकों में सरकार वन विभाग के माध्यम से उनकी उपज खरीदी जाएगी.

इन्ही बातों को लेकर सीएम ने वीडियों कॉफ्रेसिंग के जरिए जिले के वनोपज संग्राहकों से बात की और उन्हें सरकार की मंशा से अवगत कराया. डीएफओ आलोक पाठक ने बताया कि वीडियो कॉफ्रेंसिंग में तामिया और पातालकोट के लोग शामिल हुए थे, जिनसे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बात की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.