छिंदवाड़ा। तीन दिनों के दौरे पर अपनी गृह नगरी पहुंचे मुख्यमंत्री कमलनाथ कई कार्यक्रमों में शामिल हुए. इसी दौरान मुख्यमंत्री एक अखबार के गरबा कार्यक्रम में पहुंचे. जहां उन्होंने गरबा प्रेमियों के साथ गरबा का लुफ्त उठाया. मुख्यमंत्री के साथ छिंदवाड़ा के सांसद नकुलनाथ और विधायक सुजीत चौधरी भी शामिल हुए.
दिनभर बैठकें और सरकारी कार्यों को खत्म करने के बाद, मुख्यमंत्री कमलनाथ लोगों के सुख-दुख में उनके घर गए. उसके बाद देर रात एक अखबार के गरबा महोत्सव में शामिल हुए. जहां उन्होंने पारंपरिक राजस्थानी परिधान में गरबा प्रेमियों के बीच जाकर डांडिया खेला.