छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा के माहुलझिर थाने के पास पिकअप वाहन चालक ने ASI को कुचल दिया था. जिनका जिला अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया था. इस मामले में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उन्हें शहीद का दर्जा देने की घोषणा करते हुए शोक संवेदनाएं व्यक्त की हैं. शहीद का दर्जा मिलने पर अब परिजनों को 1 करोड़ रुपए श्रद्धानिधि मिलेगी. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जांबाज एएसआई नरेश शर्मा के दु:खद निधन पर दुख व्यक्त किया है.
मुख्यमंत्री ने शोक जताया : मुख्यमंत्री ने कहा कि उनका निधन पीड़ादायक है. परिजनों के प्रति शोक संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. वीर पुलिसकर्मी को शहीद का दर्जा दिया जाएगा. राज्य सरकार उनके परिवार को श्रद्धा निधि के रूप में एक करोड़ रुपये की राशि देगी. इसके साथ ही परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी भी दी जायेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश में इस तरह का अक्षम्य अपराध करने वाले किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जायेगा. आरोपी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
ये खबरें भी पढ़ें... |
गार्ड ऑफ ऑनर दिया : वीर पुलिसकर्मी एएसआई नरेश शर्मा के निधन पर पुलिस ग्राउंड छिंदवाड़ा में कलेक्टर मनोज पुष्प और पुलिस अधीक्षक विनायक वर्मा ने गार्ड ऑफ ऑनर के साथ भावभीनी अंतिम विदाई दी. इसके बाद नरेंद्र शर्मा के घर जिला नरसिंहपुर पहुंचकर जबलपुर जोन के आईजी उमेश जोगा एवं डीआईजी सचिन अतुलकर ने श्रद्धांजलि अर्पित की. साथ में कलेक्टर मनोज पुष्प एवं पुलिस अधीक्षक विनायक वर्मा भी पहुंचे और शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित कर परिजनों के प्रति अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त की. तात्कालिक सहायता के रूप में नरेश शर्मा के परिवार को पुलिस विभाग की परोपकार निधि से एक लाख रुपए की राशि का चेक कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने दिया.