छिंदवाड़ा। नगर निगम की लापरवाही का एक मामला सामने आया है. छोटा तालाब के पास निगम ने गड्ढे खोदे थे, जिसमें एक कार गिर गई. हालांकि कार में सवार दो लोग बाल-बाल बच गए.
नगर निगम ने करीब 1 महीने पहले से नाला पक्का करने के लिए गड्ढा खोद रखा है. लापरवाही के चलते महीने भर से यहां पर काम चल रहा है, जबकि ये सड़क छिंदवाड़ा से जबलपुर मार्ग को जोड़ती है. व्यस्त रास्ता होने के बावजूद भी 1 महीने से लगातार काम जारी है.
देर रात एक कार चालक बस स्टैंड से रेलवे स्टेशन की ओर जा रहा था, लेकिन नगर निगम की लापरवाही के चलते यहां पर कोई भी सूचना बोर्ड नहीं लगाया गया. पुख्ता इंतजाम नहीं होने से कार गड्ढे में जा गिरी. गनीमत रही कि कार में सवार दो लोगों को कोई चोट नहीं आई है, मगर कार बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई है.