छिंदवाड़ा। कमलनाथ सरकार ने पहले बजट में कई सौगातें दी हैं. जिसमें जिले में हवाई
यात्रा शुरू करने की बात कही गई है. इससे हवाई यात्रियों में काफी खुशी
है. अभी लोगों को फ्लाइट पकड़ने के लिए नागपुर जाना पड़ता है. इसके कारण
लोगों का काफी समय बर्बाद होता है. वहीं छिंदवाड़ा से हवाई यात्रा शुरू हो
जाएगी, तो यहां का डेवलपमेंट और तेजी से होगा.
- कमलनाथ सरकार ने पहले बजट में दी कई सौगातें.
- छिंदवाड़ा में हवाई यात्रा शुरू किये जाने की बात कही.
- बजट की घोषणा से हवाई यात्रा करने वाले लोग काफी खुश.
- अभी लोगों को फ्लाइट पकड़ने के लिए मजबूरन नागपुर जाना पड़ता है.
- नागपुर एयरपोर्ट पर लंबी कतारों और ट्रैफिक से परेशान होते है छिंदवाड़ा के लोग.
- हवाई यात्रा शुरू होने के बाद छिंदवाड़ा के डेवलपमेंट में आयेगी तेजी.