छिंदवाड़ा। विधानसभा उपचुनाव के बीजेपी प्रत्याशी विवेक साहू और उनके समर्थकों ने कोतवाली थाने में नारेबाजी करते हुए जमकर हंगामा किया. बता दें कि 29 अप्रैल को छिंदवाड़ा में लोकसभा चुनाव और विधानसभा उपचुनाव के लिए वोटिंग हुई थी. इस दौरान उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी विवेक साहू और उनके समर्थकों पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगा था. चुनाव के अगले दिन पुलिस ने 30 अप्रैल को विवेक साहू और उनके समर्थकों सहित 20 लोगों पर मामला दर्ज किया था. जिसके बाद 21 मई को पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया. कल जब पुलिस इन सभी को कोर्ट में पेश करने के लिए ले जा रही थी, तो इन्होंने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया.
बीजेपी नेता पैदल ही न्यायालय तक जाने की मांग कर रहे थे, लेकिन पुलिस जबरन उन्हें सरकारी बस में लेकर जा रही थी. जिस वजह से भाजपा नेताओं और पुलिस अधिकारियों के बीच जमकर बहस हुई. पुलिस अधिकारियों की अनुमति नहीं मिलने पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने हंगामा मचाया. इसके बावजूद पुलिस ने सभी को सरकारी बस में बैठा कर न्यायालय में पेश किया, जहां सभी को जमानत दे दी गई.