छिंदवाड़ा। जिले के परासिया मुख्यालय से 12 किलोमीटर दूर अंबाड़ा के पास मां हिंगलाज का प्रसिद्ध मन्दिर है, जहां पर साल भर भक्तों की भारी भीड़ होती है, यह प्रदेश का एक मात्र ऐसा मंदिर है जहां चैत्र नवरात्रि में चार हजार पाच सौ की संख्या में मनोकामना ज्योति कलश रखे जाते हैं. लोगो का मानना है कि मां के दर्शन मात्र से ही भक्तों की मनोकामना पूरी हो जाती हैं.
इस मंदिर में मां हिंगलाज के अलावा श्री गणेश, मां सरस्वती, मां लक्ष्मी, भैरोदेव, माता शीतला, सहित मां काली की प्रतिमां भी विराजमान हैं, वहीं हनुमान मंदिर, राधाकृष्ण मंदिर सहित शनिदेव मन्दिर भी परिसर में स्थापित है. यहां सालभर लाखों की संख्या में भक्त मां हिंगलाज के दर्शन करने पहुंचते हैं.
मन्दिर समिति के प्रयासों से हिंगलाज मन्दिर की भव्यता निरंतर बढ़ रही है. सुबह-शाम ढोल-नगांडो की थाप पर मां की आरती होती है जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं, जिनके लिए मंदिर समिति की तरफ से भंडारे की भी व्यवस्था होती है.