ETV Bharat / state

गांव के बाहर झोपड़ी बनाकर मजदूर परिवार खुद को किया क्वारंटाइन, राशन के लिए SDM को सौंपा ज्ञापन - Quarantine themselves

छतरपुर जिले के लवकुशनगर में शहरों से लौटे प्रवासी मजदूरों ने गांव के बाहर एक झोपड़ी बनाकर खुद को क्वारंटाइन करके जागारूकता का परिचय दिया. साथ ही राशन की व्यवस्था के लिए एसडीएम को ज्ञापन सौंप कर गुहार लगाई है.

Quarantine themselves by building a hut outside the village
गांव के बाहर झोपड़ी बनाकर खुद को किया क्वारेंटाइन
author img

By

Published : May 29, 2020, 1:41 PM IST

छतरपुर। जिले के लवकुशनगर क्षेत्र में बाहर से मजदूरों का आना लगातार जारी है. लॉकडाउन के चलते बाहरी राज्यों और जिलों में फंसे मजदूरों को गृहजिले में पहुंचने पर क्वारंटाइन किया जा रहा है. शहरों से लौटे प्रवासी मजदूरों ने गांव के बाहर एक झोपड़ी बनाकर खुद को क्वारंटाइन करके कोरोना संक्रमण के खतरे के प्रति जागरूकता का परिचय दिया. साथ ही राशन की व्यवस्था के लिए एसडीएम को ज्ञापन सौंप कर गुहार लगाई है.

दरअसल बारीगढ़ क्षेत्र के करहरी ग्राम पंचायत में बीते दिनों चार परिवार बाहर से मजदूरी करके लौटे थे. परिवार ने गांव में जाना उचित नहीं समझा और गांव बाहर स्थित खेतों में घास फूस की झोपड़ी बनाकर खुद को होम क्वारंटाइन कर लिया. जिसके बाद इन परिवारों के सामने राशन सामग्री की समस्या आ रही थी. तभी गांव के कुछ ग्रामीण भगवानदीन, चंद्रपाल, संतोष प्रजापति, अखिलेश यादव, परशुराम वर्मा ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर एसडीएम अविनाश रावत को पत्र सौंपकर इन परिवारों के खाने पीने की सामग्री उपलब्ध कराने की मांग की है.

ग्रामीणों ने एसडीएम को बताया की, इन सभी परिवारों ने गांव से बाहर रहने में ही सभी ग्रामीणों की भलाई समझी. गांव में संक्रमण को फैलने से रोकने के उद्देश्य से यह कदम उठाया गया है. ऐसे में ग्रामीण भी अपना फर्ज अदा करते हुए इनकी देखरेख कर रहे हैं. पहले कुछ ग्रामीणों ने इन परिवारों को अपने-अपने घरों से राशन भिजवाया, इसके बाद प्रशासन से मदद मांगी.

छतरपुर। जिले के लवकुशनगर क्षेत्र में बाहर से मजदूरों का आना लगातार जारी है. लॉकडाउन के चलते बाहरी राज्यों और जिलों में फंसे मजदूरों को गृहजिले में पहुंचने पर क्वारंटाइन किया जा रहा है. शहरों से लौटे प्रवासी मजदूरों ने गांव के बाहर एक झोपड़ी बनाकर खुद को क्वारंटाइन करके कोरोना संक्रमण के खतरे के प्रति जागरूकता का परिचय दिया. साथ ही राशन की व्यवस्था के लिए एसडीएम को ज्ञापन सौंप कर गुहार लगाई है.

दरअसल बारीगढ़ क्षेत्र के करहरी ग्राम पंचायत में बीते दिनों चार परिवार बाहर से मजदूरी करके लौटे थे. परिवार ने गांव में जाना उचित नहीं समझा और गांव बाहर स्थित खेतों में घास फूस की झोपड़ी बनाकर खुद को होम क्वारंटाइन कर लिया. जिसके बाद इन परिवारों के सामने राशन सामग्री की समस्या आ रही थी. तभी गांव के कुछ ग्रामीण भगवानदीन, चंद्रपाल, संतोष प्रजापति, अखिलेश यादव, परशुराम वर्मा ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर एसडीएम अविनाश रावत को पत्र सौंपकर इन परिवारों के खाने पीने की सामग्री उपलब्ध कराने की मांग की है.

ग्रामीणों ने एसडीएम को बताया की, इन सभी परिवारों ने गांव से बाहर रहने में ही सभी ग्रामीणों की भलाई समझी. गांव में संक्रमण को फैलने से रोकने के उद्देश्य से यह कदम उठाया गया है. ऐसे में ग्रामीण भी अपना फर्ज अदा करते हुए इनकी देखरेख कर रहे हैं. पहले कुछ ग्रामीणों ने इन परिवारों को अपने-अपने घरों से राशन भिजवाया, इसके बाद प्रशासन से मदद मांगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.